-
बलिया बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनी थी यह सड़क
-
मनसेरपुर-कटहा सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा रहने से राहगीरों को आवाजाही में हो रही है परेशानी
-
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से बनी है उक्त सड़क
समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के मनसेरपुर पंचायत अंतर्गत गांव के ठाकुरबाड़ी से अवध तिरहुत रोड के बगल से सदानंदपुर बांध को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य आधा अधूरा रहने के कारण लोगों को इस सड़क से आवागमन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग बलिया द्वारा बनाए गए इस सड़क की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है। करीब एक करोड़ 21 लाख 44 हजार 9 सौ 98 रूपए की लागत से बनी यह सड़क के आधा अधूरा रहने से अन उपयोगी साबित हो रही है। करीब 200 फीट में निजी जमीन का मसला आ जाने से सरकार के लगभग सवा करोड़ रुपए की खर्च बेकार हो रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में सड़क निर्माण विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। साथ ही लोग बलिया के ग्रामीण कार्य विभाग पर आरोप लगाते भी नहीं थक रहे हैं कि बगैर एनओसी के ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा टेंडर निकाल दिया जाता है। जबकि सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होने से सरकार का रूपया तो खर्च हो जाता है लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। बताया जाता है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य 31 मई 2022 को शुरू हुआ था, जो 30 में 2023 को पूर्ण भी कर लिया गया। जबकि सड़क अभी भी आधे अधूरा है।
बलिया बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनी थी यह सड़क
इस संबंध में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि गौरीशंकर पोद्दार, राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, राजेश अंबष्ट, अवधेश सिंह, कुमार गौरव सिंह, श्याम सुंदर कुमार, राज कुमार गुप्ता उर्फ राजा मुखिया, जितेंद्र साहू, लोजपा नेता सच्चितानंद पासवान, भोला पासवान, जाप नेता सुमित कुमार यादव, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत कुमार गांधी ने बताया कि बलिया बाजार में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। जिस समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा के द्वारा की गई पहल पर सड़क निर्माण विभाग के द्वारा उक्त कटहा सड़क अवध तिरहुत पथ से मनसेरपुर तक बनने को लेकर टेंडर निकाला गया था। सड़क भी बनी लेकिन आधे अधूरे रहने के कारण बलिया बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। अगर यह सड़क बन जाती तो लोगों को जाम की समस्या ने निजात मिलता।
अगर यह सड़क बन जाती तो इन गांव के लोगों को मिल सकती थी जाम से निजात
मनसेरपुर निवासी रजनीकांत सिंह, योगेंद्र मिश्र, पंसस गोपेश कुमार, सरपंच राजीव रंजन उर्फ रणवीर सिंह, शादीपुर करारी निवासी हलधर सिंह, पंकज यादव आदि लोगों ने बताया कि मनसेरपुर से अवध तिरहुत पथ को जोड़ने वाली सड़क बलिया के लिए बाईपास के रूप में विकसित होता। इस सड़क के बनने से प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर, मनसेरपुर, पहाड़पुर, परमानंदपुर, ताजपुर सहित कई पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को लाभ तो मिलता ही साथ ही साहेबपुरकमाल प्रखंड के कई गांव के लोग, जो बेगूसराय से अवध तिरहुत पथ के बलिया बाजार में जाम रहने पर इस रास्ते से लखमिनियां, सनहा, पंचवीर एवं मुंगेर घाट जाने के लिए भी उक्त सड़क बाईपास के रूप में उपयोगी साबित होता। उपेक्षा: खुद ही रास्ता तलाश रही है एक करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित सड़क
अब तक पांच सौ फीट का निर्माण कार्य नहीं हो सका है पूरा
मनसेरपुर से सदानंदपुर बांध तक आने वाली उक्त सड़क में सदानंदपुर बांध की तरफ से करीब पांच सौ फीट में कार्य नहीं हो सका है। जिसमें 200 फीट में जमीन का एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क अधूरा होने की बात बताई जा रही है। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग की लापरवाही के कारण कई और सड़कें इस तरह से आधे अधूरे बनकर तैयार रहने की चर्चा है। बावजूद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
संबंधित अधिकारियों को है प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार
इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि उक्त बचे हुए सड़क का डीपीआर भेजा गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया कर कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,562