Indian Railway: बेगूसराय में तेज हुई साप्ताहिक रेल सेवा को नियमित करने की मांग

  • बेगूसराय से उन्नीस घंटे में दिल्ली की दूरी तय करेगी नई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

  • पूमरे दैनिक रेल यात्री संघ ने रेल प्रशासन और मंत्रालय से की है निर्णायक पहल करने की अपील

Indian Railway
समाचार विचार/बेगूसराय: कामाख्या से वाया बेगूसराय आनंद विहार (दिल्ली) के लिए शनिवार से प्रारंभ हुए नई स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा Indian Railway को नियमित किए जाने की सख्त जरूरत है। वर्तमान में आमलोगों के लिए बेगूसराय से चलकर अगले दिन सुबह सबेरे ऑफिस टाइम पर दिल्ली पहुंचाने वाली ट्रेनों में से सबसे कम समय में यह ट्रेन लोगों को दिल्ली पहुंचाएगी। इसी तरह दोपहर बाद की ट्रेन पकडकर सुबह दिल्ली पहुंचने के लिए अब तक रोजाना बेगूसराय के सैकड़ों लोग हाथीदह या मोकामा जाकर विक्रमशिला-पूर्वा एक्स्प्रेस से दिल्ली जाने को मजबूर रहे हैं। ऐसे में पूमरे दैनिक रेल यात्री संघ के संस्थापक सह महासचिव राजीव कुमार ने रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय से इस ट्रेन को नियमित करने की मांग की है। इस ट्रेन के नियमित परिचालन से बेगूसराय व आसपास के लाखों लोगों को राजधानी दिल्ली के लिए दोपहर बाद पहली बार एक नियमित, द्रुत गामी व उपयुक्त ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। संघ बेगूसराय के साथ-साथ खगड़िया व इस रूट के जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से रेल प्रशासन, मंत्री व मंत्रालय से इस ट्रेन को नियमित करने हेतु ठोस, कारगर, निर्णायक व परिणामदायक पहल करने का आग्रह करता है।
बेगूसराय से उन्नीस घंटे में दिल्ली की दूरी तय करेगी नई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
नई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन संख्या 02525 हाजीपुर-पाटलीपुत्र के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी। बेगूसराय से देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए यह ट्रेन महज 19 घंटे का समय लेगी। शनिवार से शुरू किए गए इस ट्रेन को कामाख्या स्टेशन से चलाई गई, जो कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर और पाटलीपुत्र स्टेशन होते हुए आनंद विहार तक जाएगी। बुधवार से इस ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस नए ट्रेन के चलाए जाने से जिलेवासियों के लिए दिल्ली जाना सुगम हो गया है। जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर कम समय में देश की राजधानी जाने के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस ट्रेन को फिलहाल ट्रायल के तौर पर 16 फरवरी से 28 जुलाई तक के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है। इस ट्रेन के कामाख्या से बेगूसराय पहुंचने का समय दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर है और दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। Indian Railway यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 5 थर्ड एसी, 5 एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर, 2 जनरल, 2 सेकेंड ऐसी और एक फर्स्ट क्लास शामिल है।
पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्र और पुत्री के ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय

https://www.samacharvichar.in/horrible-outcome-of-pakdaua-marriage-begusarai-shocked-by-the-murder-of-father-son-and-daughter/

आखिर किस बीमारी ने ले ली 19 वर्षीय दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की जान

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1758977281752519066

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail