काम को मिला इनाम: सहरसा में सम्मानित हुई सूर्यकला रामजी फाउंडेशन
-
सामाजिक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनवर्षा राज के बीडीओ ने किया सम्मानित
-
कोरोना काल में अस्तित्व में आई फाउंडेशन अब नहीं है किसी परिचय की मोहताज
समाचार विचार/बेगूसराय: कोरोना काल में अस्तित्व में आई बेगूसराय जिले के चंदौर गाँव की चर्चित सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के काम को मिला इनाम। यह संस्था हर दिन अपने नए नए सामाजिक कार्यों से अब तक हजारों जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान कर चुकी है और लोगों का दिल जीत रही है। शायद ही कोई ऐसा सामाजिक कार्य हो, जिसमें सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने हिस्सा ना लिया हो। यही वजह है कि आज जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों में भी संस्था ने अपनी पहचान अपने काम के बुते बनायी है और सम्मान पाने की हकदार बनी। सहरसा जिले के सोनवर्षा राज की संस्था चेंज फॉर श्योर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “साइलेंट सोल्जर अवार्ड” में बेगूसराय की संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन को आमंत्रित किया। जिसके बाद संस्था की तरफ से दो सदस्य निखिल भारती और बिकास झा उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर संस्था का प्रतिनिधित्व किया और सम्मान प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी सम्मानित की गई थी सूर्यकला रामजी फाउंडेशन
इस सम्बन्ध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की हमारी संस्था तो सिर्फ माध्यम मात्र है और असल काम तो हमारी संस्था के सदस्य,रक्तवीर व शुभचिंतक करते हैं जिनकी बदौलत हमलोग समाज के लिए कुछ कर पाते हैं इसलिए ये सम्मान उन सभी सहयोगियों को जाता है। आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन को मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी सम्मानित किया गया था।
🎯तहकीकात: शनिवार को ही लिखी गई थी गिरिराज सिंह को बेइज्जत करने की स्क्रिप्ट
🎯देश भर में लागू हुआ सीएए कानून, यहां लीजिए विस्तृत जानकारी
Author: समाचार विचार
Post Views: 205