यही सियासत है: नंदलाल राय के बाद अब सुरेंद्र पासवान को बेदखल करने की तैयारी
-
बेगूसराय जिला पार्षद के 35 में से 11 पार्षदों ने जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव
-
पार्षदों ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को भेजी ज्ञापन की प्रतिलिपि
समाचार विचार/नंदकिशोर सिंह/बेगूसराय: बेगूसराय के मौजूदा हालात को देखकर अनायास ही मुंह से निकल जाता है कि यही सियासत है! बेगूसराय के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय के बाद अब जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान को बेदखल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर जिला पार्षद के 35 में से 11 पार्षदों ने डीएम रोशन कुशवाहा, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर और जिला परिषद के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की है। इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिला परिषद के 11 सदस्यों में जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 13 के सदस्य अमित कुमार देव, जिप 12 के सदस्य घनश्याम राय, जिप 11 की सदस्य किरण कुमारी, जिप 32 की सदस्य खुशबू देवी, जिप 26 की सदस्य पुष्पा कुमारी, जिप 01 की सदस्य रूबी कुमारी, जिप 04 के सदस्य राम प्रकाश पासवान, जिप 27 की सदस्य डिंपल कुमारी, जिप 09 के सदस्य संजीव कुमार शर्मा, जिप 03 की सदस्य वीणा देवी और जिप 35 के सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दी है।
पार्षदों ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को भेजी ज्ञापन की प्रतिलिपि
पत्र के माध्यम से जिप के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है। पत्र के माध्यम से पार्षदों ने जिप अध्यक्ष के ऊपर लगाए गए आरोप में जिप अध्यक्ष द्वारा सामान्य बैठक नियमानुसार समय पर नहीं बुलाने, समय के अनुसार 09 बार बैठक जिप का होना चाहिए था। उसके जगह पर मात्र 03 से 04 बार ही बैठक करने तथा जिला परिषद के सामान्य एवं विशेष बैठक में लिए गये निर्णय को फिर से बदलकर अपने अनुसार प्रस्ताव को जोड़ना एवं फिर हटाना, जिप कर्मी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को आवेदन लिखकर देना और फिर कुछ दिनों बाद आवेदन को वापस ले लेना एवं कर्मी के समर्थन में पत्र लिखने के अलावा जिप के सभी योजनाओं का सही समय पर भुगतान नहीं किया जाना, यह पांच आरोप उनके ऊपर जिप के सदस्यो के द्वारा लगाए गए हैं। इन सभी पार्षदों ने बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 70 की उपधारा 04 की कंडिका 01 के आलोक में विशेष बैठक आयोजित कर अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास पर विचार विमर्श करने से संबंधित पदाधिकारी से यह अपील की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी को भी भेजी गई है।
🎯जरूरी है: श्री कृष्ण सेतु होकर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की मांग हुई तेज
🎯बेरोजगारी के मुद्दे पर कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को दिखाया आईना
Author: समाचार विचार
Post Views: 772