-
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन
-
जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड से होगी प्रतियोगिता
समाचार विचार/बेगूसराय: कल्याण केंद्र एवं जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 22वीं क्यूरोगी व चौथी पूमसे जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में 06 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक होना है। इस घोषणा के बाबत आयोजन की तैयारियों को लेकर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन, ऑफिसर एसोसिएशन बरौनी रिफाइनरी, कल्याण केन्द्र तथा जिला ताइक्वांडो संघ के वरीय पदाधिकारियों की बैठक टाउनशिप स्थित सूरज भवन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के 500 खिलाडी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के आवासन व भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। पहली बार जिलास्तरीय प्रतियोगिता एलेक्ट्रोनिक स्कोर बोर्ड से खेले जाएंगे। गर्मी को देखते हुए खिलाड़ियों के मुकाबले वातानुकूलित हॉल में आयोजित होंगे। वहीं बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि जिले में खेल को बढावा देने हेतु एसोसिएशन प्रतिबद्ध है। इस आयोजन में भी एसोसिएशन बढ़ चढ़कर सहयोग करेगी। ऑफिसर्स एसोसिएशन के सीईसी पीयूष राय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में आए सभी प्रतिभागियो को विशेष सुविधा मिले, एसोसिएशन इसके लिए विशेष प्रयास करेगी।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परफॉर्म करने का अवसर
कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न कमितियों का गठन किया गया है। खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था कल्याण केंद्र में की जाएगी। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। दो एरीना में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिले के 17 क्लब के खिलाडी इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने भी अपने सुझावों से मौजूद लोगों को अवगत कराया। इस बैठक में बीटीएमयू के संजय कुमार ( डाक्टर साहब ), जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कार्यकारिणी सदस्य सह तकनीकी कोच मणिकांत, कोच मो. फुरकान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार, श्याम कुमार, नीरज कुमार, विकेश कुमार समेत संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯घोषणा: बेगूसराय में पहली बार स्प्लैश पूल एंड रिजॉर्ट में होगा स्विमिंग कंपटीशन
🎯बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर
Author: समाचार विचार
Post Views: 300