🎯नाट्य कला के क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा का महत्व विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन
🎯वरिष्ठ रंगकर्मी अभिजीत मुन्ना ने बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों को किया प्रेरित
समाचार विचार/बेगूसराय: लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में “नाट्य कला के क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा का महत्व” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी और रिवाइवल नाट्य संस्था के सचिव अभिजीत कुमार मुन्ना, संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता रोशन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में रंगमंच, रंगकर्म और प्रेक्षागृह के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए अभिजीत मुन्ना ने कहा कि रंगमंच में साउंड, लाइट और कैमरा में एक्सपर्ट टेक्नीशियन का काम करते हैं। उनके लिए अलग से इस विषय के कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालय में संचालित होते हैं। जिसका आज बहुत डिमांड है। इस कोर्स में ज्यादातर कंप्यूटर से संबंधित सॉफ्टवेयरों की पढ़ाई होती है। अतः छात्रों के लिए नाटक के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कम से कम एक कला के रूप में भी छात्रों को ओर रंगकर्म की ओर उन्मुख होना चाहिए। उन्होंने दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी की पंक्तियों का सस्वर पाठ किया। छात्रों ने नाटक से संबंधित कुछ प्रश्न भी किया, जिसका जवाब उन्होंने विस्तार पूर्वक दिया।
हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अति आवश्यक है कंप्यूटर प्रशिक्षण
संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा की कला विहीन मनुष्य पशु के समान होता है। साहित्य, संगीत और रंगकर्म के क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए। तभी हमारा देश विकसित कहलायेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता बच्चों की पाठशाला के संयोजक रोशन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। कंप्यूटर प्रशिक्षण आज सभी छात्रों के लिए एक अति आवश्यक कोर्स हो गया है। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षक प्रथम परमार, खुशी, सक्षम, प्रेम सहित 100 से अधिक छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯निराश हुए लोग: बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की कवायद पर लगा ग्रहण
🎯बेगूसराय में विभिन्न मामलों के 42 आरोपी भेजे गए जेल
Author: समाचार विचार
Post Views: 647