🎯शिक्षक दिवस पर केडीएस फाउंडेशन ने शेमफोर्ड स्कूल के शिक्षकों को पौधा और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
🎯समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रगणनीय भूमिका निभा रही है केडीएस फाउंडेशन
समाचार विचार/बेगूसराय: शिक्षक दिवस के अवसर पर को केडीएस फाउंडेशन द्वारा बेगूसराय स्थित शेमफोर्ड स्कूल के शिक्षकों को अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केडीएस फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया और उनके द्वारा समाज को शिक्षा दान की सराहना करते हुए कहा कि असल भगवान तो शिक्षक ही हैं, जो एक बच्चे को सही दिशा देते हैं। इन शिक्षकों की बदौलत ही वे आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस इत्यादि बनकर देश और समाज के कल्याण के लिये काम करते हैं।
शिक्षा और चिकित्सा पर समावेशी नीति बनाने से ही होगा देश का कल्याण
मौके पर मौजूद डॉ. पंकज कुमार सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि देश को सही मायने में विकसित बनाना है तो शिक्षा और चिकित्सा पर ध्यान देना होगा। सरकार को चाहिए कि शिक्षा और चिकित्सा को फ्री करे। जबकी इसके उलट सरकार अनाज फ्री दे रही है, घर फ्री दे रही है। तमाम तरह की चीजें फ्री दे रही है। लेकिन शिक्षा और चिकित्सा नहीं। ऐसा कर सरकार कही ना कहीं समाज को आपको और हमको कामचोर बना रही है। जबकि आज की तारीख़ में के आय का मोटा भाग एजुकेशन और ट्रीटमेंट पर चला जाता है। अगर ये दो चीज फ्री हो तो मैं दावे के साथ कहता हूँ कि और किसी चीज़ को फ्री करने की ज़रूरत नहीं होगी। शिक्षित और स्वस्थ व्यक्ति अपने लिए अनाज और घर की व्यवस्था ख़ुद कर लेगा। शिक्षा के अधिकार के साथ साथ बेहतर चिकित्सा का अधिकार भी मिले, तभी सही मायने में समाज आगे बढ़ेगा। मौके पर केडीएस फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी और सहयोगी मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय में सड़क हादसे में गई आभूषण कारोबारी की जान
🎯औचक निरीक्षण: पटना से साहेबपुरकमाल पहुंची बिजली विभाग की विशेष टीम
Author: समाचार विचार
Post Views: 967