🎯22 सितंबर को के. एल. उच्च विद्यालय में खिलाड़ी करेंगे खेल कौशल का प्रदर्शन
🎯आईपीएस विकास वैभव करेंगे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला लगोरी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष बब्बन कुमार पवन की अध्यक्षता में कल्याण केन्द्र में आयोजित की गई। बैठक में बेगूसराय में पहली बार जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर घोषणा की गयी। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन ने बताया कि 22 सितंबर 2024 को के. एल. उच्च विद्यालय,मटिहानी के मैदान में एक दिवसीय जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के विभिन्न क्लबों तथा विद्यालय के (बालक/बालिका) वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
आईपीएस विकास वैभव करेंगे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
जिला लगोरी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश कुमार टुल्लू ने बताया कि बिहार के नामचीन आईपीएस विकास वैभव के द्वारा जिलास्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के आठ बालक तथा आठ बालिका की टीम भाग लेगी। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के जिला सचिव वागीश आनंद ने बताया कि लगोरी जिला चैंपियनशिप की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जितेंद्र कुमार को संयोजक व गुलशन कुमार को सह संयोजक बनाया गया है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मटिहानी के गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर लगोरी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु बेगूसराय जिला टीम का चयन किया जाएगा।
बिहार में बेगूसराय से ही हुई थी इस पारंपरिक खेल की शुरुआत
बैठक में मौजूद लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले से ही बिहार में लगोरी खेल की शुरुआत की गई थी। पुनः इसी जिले से जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन प्रारंभ हो रहा है, जो सुखद है। आनेवाले समय में बेगूसराय की धरती पर लगोरी खेल की राज्यस्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक मे जिला उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, क्लब प्रतिनिधि नीरज कुमार, खिलाडी प्रतिनिधि अभिनव कुमार, सुमन कुमारी, शिवम कुमार,गुलशन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय में तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद
🎯रंग लाया अभियान: डीएसपी हिमांशु ने आवासीय परिसर से बरामद किया विदेशी शराब का जखीरा
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,288