🎯स्मार्ट मीटर का विरोध करने वालों का कटेगा बिजली कनेक्शन
🎯अगर रात में पैसे खत्म हो जाएंगे तो नहीं कटेगी बिजली
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: विद्युत बोर्ड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लगातार विरोध किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बखड्डा गांव में ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने वाले एजेंसी के कर्मियों को खदेड़ कर भगा दिया था। उसके बाद सामाजिक संगठन भगत सिंह यूथ फाउंडेशन ने एक बैठक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का पुरजोर विरोध किया था और मानव श्रृंखला बनाने का भी निर्णय लिया था। इसी बीच बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है।
स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली बिल की समस्या से निजात
बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अब गांवों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर दिन में पैसे खत्म हो जाती है तो बिजली कट जाएगी लेकिन अगर रात में पैसा खत्म होता है तो बिजली नहीं कटेगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधाएं मिलेंगी और बिलिंग में पारदर्शिता आएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिजली के उपयोग का पूरा ब्योरा मोबाइल पर मिलता रहेगा।
स्मार्ट मीटर का विरोध करने वालों का कटेगा बिजली कनेक्शन
इस संबंध में कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है। जो उपभोक्ता इसका विरोध करेंगे, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल में आ रही समस्यायों का स्थाई निदान हो जाएगा तथा उपभोग में पारदर्शिता आएगी। श्री सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मियों का सहयोग करें।
Begusarai Locals
🎯मत घबराएं: बाढ़ पीड़ितों की सुविधा के लिए साहेबपुरकमाल प्रशासन ने कसी कमर
🎯अचानक बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला
Author: समाचार विचार
Post Views: 3,353