🎯बालिका वर्ग में विजेता बनकर श्री राम जानकी बखरी ने लहराया परचम
🎯पहली बार बेगूसराय में हुआ लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला लगोरी संघ के तत्वावधान में राजकीयकृत के. एल. उच्च विद्यालय, मटिहानी के मैदान में फ्रेंड्स क्लब मटिहानी के संयोजन में आयोजित प्रथम जिलास्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता में न्यू चिल्ड्रन पैराडाइज,रतनपुर बालक वर्ग में तथा श्रीराम जानकी स्पोर्ट्स एकेडमी, बखरी की टीम गर्ल्स वर्ग की विजेता बनी। पहली बार बेगूसराय जिले में आयोजित सीनियर लगोरी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जहां 8 टीमों ने भाग लिया वहीं बालिका वर्ग में 4 टीमों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक वर्ग को चार-चार टीमों के दो पूल में रखा गया था। पूल ए में न्यू चिल्ड्रंस पैराडाइज, जीडी कॉलेज, बीहट तथा लगोरी क्लब सूजा की टीम थी जबकि पूल बी में फ्रेंड्स क्लब मटिहानी, गार्गी पाठशाला, अरुणोदय क्लब पसपूरा तथा श्रीराम जानकी स्पोर्ट्स एकेडमी बखरी की टीम थी। राउंड रोबिन लीग के बाद पूल ए से न्यू चिल्ड्रन पैराडाइज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पूल बी से अपने सभी मैच जीतकर फ्रेंड्स क्लब मटिहानी की टीम प्रथम स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
लगोरी की जिला चैम्पियन बनी न्यू चिल्ड्रेन पैराडाइज रतनपुर
बेहद ही रोमांचक फाइनल में न्यू चिल्ड्रंस पैराडाइज की टीम ने फ्रेंड्स क्लब मटिहानी की टीम को दो के मुकाबले एक सेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका के मुकाबले में बखरी की टीम ने अपने सभी मैच जीत कर अपने ग्रुप मे पहला स्थान प्राप्त किया जबकि जीडी कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले मे रोमांच चरम पर था। रोमांचक मैच में मैच टाई (बराबर) हो गया। तत्पश्चात नियमों के मुताबिक दोनों ही टीमों के छह छह खिलाड़ियों से लगोरी को गोल्डन ब्रेक करवाया गया, जिसमें बखरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीडी कॉलेज गर्ल्स की टीम को 2- 0 से हराकर महिला टीम का खिताब अपने नाम कर लिया। बालक टीम के बेस्ट ब्रेकर का पुरस्कार फ्रेंड्स क्लब मटिहानी के जितेंद्र कुमार को जबकि बेस्ट हीटर का खिताब न्यू चिल्ड्रन पैराडाइज टीम के खिलाड़ी विशाल दर्शन को दिया गया। बालिका टीम में बेस्ट ब्रेकर का खिताब जीडी कॉलेज की खिलाड़ी सुमन कुमारी को जबकि बेस्ट हीटर का पुरस्कार बखरी टीम की कल्पना कुमारी को दिया गया।
मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष मो. आजाद, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष डॉ बब्बन कुमार पवन, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू, उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना,सचिव वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार, पंकज कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि शिवम कुमार, क्लब प्रतिनिधि नीरज कुमार, समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह, रामरतन कुंवर, ललिता कुमारी के द्वारा विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में प्रेम प्रकाश सिंह,शिवम कुमार, फुल्टुश कुमार, मनजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, कृष्णनंदन कुमार, अभिनव कुमार, प्रवीण कुमार अमन कुमार और संजीत कुमार थे।
Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: डीएम ने किया राज्यस्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
🎯सीमावर्ती जिले में निकाली जाएगी हिंदू स्वाभिमान यात्रा
Author: समाचार विचार
Post Views: 536