घोषणा: 30 सितंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करेगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

🎯बेगूसराय समाहर्ता के समक्ष आयोजित होने वाली धरना की पूरी हुई तैयारी

🎯जनता के ज्वलंत मुद्दों पर सदैव मुखरित रहती है भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुर कमाल की बैठक बुधवार को मोहम्मद महफूज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक सनहा पश्चिम पंचायत के जमींदार महतो के दरवाजे पर हुआ। इस दौरान अंचल सचिव मनोज कुमार ने कहा कि 30 सितंबर 2024 को बेगूसराय समाहर्ता के समक्ष पार्टी ने जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। अंचल प्रभारी प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले को बाढ़ और सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने, सूद सहित ऋण माफ कराने, पुनर्वास की व्यवस्था के तहत भूमिहीनों को बासित पर्चा देने, 200 यूनिट बिजली माफ करने, सभी पंचायत में पावर ग्रिड की व्यवस्था के साथ-साथ जर्जर तार पोल  बदलने, शुद्ध पानी की व्यवस्था कराने, भूमि सर्वे के नाम पर हो रही अफरातफरी को रोका जाए, दखलकारों के आधार पर खतियान का सृजन किया जाए, दाखिल खारिज में हो रही घूसखोरी पर अविलंब रोक लगाया जाए। इसके अलावा जनता के अन्य ज्वलंत मुद्दे पर भी चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

सीताराम येचुरी और डॉ. एस पंडित को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉक्टर एस पंडित एवं सीताराम येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में केदार महतो, सरफराज आलम, अनवर आलम, राजेश कुमार सुमन, सुबोध प्रसाद सिंह, पुष्प कुमार पासवान, रामप्रवेश महतो, सौरभ कुमार सिंह, मोहम्मद रियाउल हकबी, मनोज पासवान,  गोपाल पोद्दार, देवव्रत सिंह, मोहम्मद महफूज आलम, गोपाल पटेल, प्रभाकर सिंह, गणेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Begusarai Locals

🎯मनोनयन: रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य बने ब्रजेश और शुभम

🎯भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रहा है स्वर्णिम इतिहास

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail