Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अलविदा: डेंगू से जंग में आखिरकार हार ही गए कलम के सिपाही दीपक दीप

  • खगड़िया

🎯मां कात्यायनी की पूजा अर्चना में तल्लीन जिलेवासियों को आज सुबह मिली मनहूस खबर

🎯बेगूसराय प्रेस क्लब में पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि के बाद सिमरिया में होगा दाह संस्कार

अलविदा
समाचार विचार/बेगूसराय: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना में तल्लीन जिलेवासियों को आज सुबह मनहूस खबर मिली तो सबों के होश फाख्ता हो गए। जिले के गढपुरा प्रखंड से दैनिक हिन्दुस्तान के जानेमाने पत्रकार व शिक्षक दीपक कुमार दीप का निधन हो गया। कलम के धारदार और मजबूत सिपाही दीपक पिछले दस दिनों से डेंगू से जंग लड़ रहे थे। उनके असामयिक निधन की खबर फैलते ही जिलेभर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व सरकारी स्कूल के शिक्षक भी थे।
बेगूसराय प्रेस क्लब में पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि के बाद सिमरिया में होगा दाह संस्कार
50 वर्षीय दीपक कुमार दीप का डेंगू से बीते सोमवार की देर रात्रि अपने पैतृक घर गढपुरा में निधन हो गया। वे पिछले 10 दिनों से डेंगू मच्छर काटने के कारण बीमार चल रहे थे। उन्होंने काफी साहस और धैर्य के साथ पिछले 10 दिनों से डेंगू के साथ लड़ाई लड़ रहे। लेकिन अंत में वह हार मान लिए और हमेशा के लिए अलविदा कहकर स्वर्ग सिधार गये। वे ताउम्र शिक्षण पेशे में संलग्न रहने के साथ पत्रकारिता करते रहे। कभी उन्होंने कलम का सौदा नहीं किया। वे हमेशा गरीब और निसहाय लोगों के लिए हिंदुस्तान अखबार में खबर लिखकर न्याय दिलाते रहे। उनके निधन की सुबह-सुबह मनहूस खबर मिलने ही जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर अनंत लोक में विलीन हो गए। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए हिंदुस्तान कार्यालय अंबेडकर चौक के पास कुछ देर में लाया जाएगा और वहां से फिर बेगूसराय प्रेस क्लब में रखने के बाद सीधे सिमरिया गंगा घाट के लिए उनका पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए प्रस्थान कर जाएगा।

अलविदा

अपने प्रखर साथी के बिछोह में गमगीन हैं जिले भर के पत्रकार
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, विनोद कर्ण, वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण मिश्रा, अशांत भोला, हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ स्मित पराग, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रूपेश कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र, कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ महफूज रशीद, मीडिया दर्शन के ब्यूरो चीफ पंकज कुमार, सन्मार्ग के ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन, मीडिया दर्शन के जिला कार्यालय प्रभारी मनीष राज, दैनिक भास्कर डिजिटल के सुरेंद्र किशोरी, पत्रकार नंदकिशोर सिंह, संजय सिह, सूरज कुमार, प्रवीण कुमार, राकेश पांडेय, मनोज सहनी, सुधांशु सिद्धार्थ सुमन, कृष्ण कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, राहत रंजन, उदय कुमार राय, बलराम चौधरी, जयशंकर प्रसाद, रणजीत कुमार सिंह, अमित कुमार मिश्र, उज्जवल कुमार, उमाशंकर प्रसाद, शशि रंजन कुमार, सुधांशु कुमार, मो० अब्दुल्ला, विमलेश चौधरी, अशोक कुमार, मनोहर कुमार, सुकुमार सहनी, वीरेंद्र कुमार सिंह रवि शंकर कुमार, कृष्णकांत गांधी, अजय कुमार, संतोष उमंग, विनोद मिश्र, सुनील कुमार, कृष्णनंदन सिंह, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार, अमित परमार, मो० उमर खान के अलावे एबीपी न्यूज के धनंजय झा, न्यूज़18 के संतोष कुमार, जी न्यूज के जितेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, श्री कृष्ण मिश्रा, एस० एन० सुमन, हरे राम दास, आनंद जायसवाल, नंदकिशोर दास, जितेंद्र कुमार, संतोष श्रीवास्तव, सिटी न्यूज़ के प्रभारी सुमित वत्स, संजीत श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार सिंह, गोपाल कुमार, सुमित कुमार, निरंजन सिन्हा, प्रशांत कुमार, जीवेश तरुण, विजय झा, अमित, सुमित, अवधेश कुमार, मो० खालिद, नूर आलम, समेत जिले भर के पत्रकारो ने उनके निधन पर काफी दुख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

Begusarai Locals

🎯मनोनयन: दुलालचंद को जिला प्रभारी और जयजय राम सहनी को मिली जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी

🎯कुछ दिनों पूर्व सबों को मर्माहत कर अनंतलोक में विलीन हो गए थे पत्रकार कुमार गौरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail