➡️साहेबपुरकमाल के रघुनाथपुर में हुआ कार्यकर्ता बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन
➡️ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: राष्ट्रवाद अल्पसंख्यक अधिकार और देश के पिछड़े लोगों के उत्थान की दिशा में प्रयासरत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित एक होटल के सभागार में कार्यकर्ता बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष गोरेलाल यादव ने कहा कि हमारा दल राष्ट्रवाद की फर्जी बातें नहीं करता है बल्कि हम सभी धर्म, जाति और संप्रदाय को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात में एआईएमआईएम ही जनता के वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित विकल्प है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष सैयद असद आज़ाद मोहतशीम अहमद ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के नींव होते हैं। कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही किसी भी दल की जन स्वीकार्यता बढ़ती है।उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोरेलाल यादव के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी। मौके पर अरबाज़ अंसारी, शमी आलम, समीर आफताब, ज़िया उद्दीन, मो आरिफ़, तौहीद, मोहसिन आलम आदि मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯प्रभावी पहल: बाढ़ के बाद ब्लीचिंग के छिड़काव से टलेगा महामारी का खतरा
🎯बेगूसराय में जदयू ने तेज कर दी विधानसभा चुनाव की तैयारी