➡️उक्त राशि से संपन्न होगा आईएमए भवन के नवीनीकरण का कार्य
➡️आईएमए अध्यक्ष ने फाउंडेशन की ट्रस्टी अहिल्या देवी का जताया आभार
समाचार विचार/बेगूसराय: चर्चित सामाजिक संस्था केडीएस फाउंडेशन की ट्रस्टी और सह-संस्थापक अहिल्या देवी ने गुरुवार को आईएमए भवन के नवीनीकरण के लिए आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय को 160000/- रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर अहिल्या देवी ने आईएमए की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक एसोसिएशन के तौर पर बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ये एसोसिएशन पूरे साल मेडिकल कैम्प से लेकर, वृक्षारोपण और हाल फ़िलहाल बाढ़ के समय आगे आकर पीड़ितो की मदद की है, वो काफ़ी सराहनीय और अनुकरणीय है। मैं आईएमए बेगूसराय और इनके सारे चिकित्सक सदस्यों को उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के लिए दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।
आईएमए अध्यक्ष ने फाउंडेशन की ट्रस्टी अहिल्या देवी का जताया आभार
इस मौक़े पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय ने केडीएस फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा काम कर रही है। उन्होंने केडीएस फाउंडेशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके सामाजिक दायित्व के निर्वहन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Begusarai Locals
🎯खुलासा: फर्जी तरीके से खगड़िया नगर परिषद में कुंडली जमाए बैठे थे जेई रोशन कुमार
🎯बेगूसराय में दोस्त ने किए शव के पांच टुकड़े, हुआ गिरफ्तार
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,138