➡️वीरपुर के बरैपुरा गांव के बच्चों को नए पोशाक, मिठाई और पटाखा सौंपकर बांटी खुशियां
➡️पिछले बारह वर्षों से लगातार दीपोत्सव को सेवा भाव के साथ मना रही है साईं की रसोई
समाचार विचार/बेगूसराय: दीपोत्सव के अवसर पर विगत बारह वर्षों से लगातार जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर टीम साईं की रसोई के सदस्य उनके अधरों पर न केवल मुस्कान बिखेर रहे हैं बल्कि उन्हें अपने जीवन में सामर्थ्यवान, स्वावलंबी और परोपकारी बनने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। प्रत्येक दीपोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी टीम साईं की रसोई ने वीरपुर के बरैपुरा में जरूरतमंद बच्चों के बीच नए कपड़े, खिलौने, पटाखा, मिठाई व अध्ययन सामग्री बांटकर सच्ची और अनोखी दीपावली मनाई। धनतेरस के ठीक एक दिन बाद बुधवार को संस्था के सदस्यों ने लगभग दो सौ बच्चों पर प्यार, दुलार और ममत्व को उड़ेल दिया। वाकई, यह क्षण दाता और जरूरतमंदों के लिए भावुक करने वाला क्षण था। काश, समाज के तथाकथित धनवानों को ईश्वर ऐसे सत्कार्यों हेतु प्रेरित करें तो वंचित, असहाय और वास्तविक जरूरतमंदों की पीड़ा हरण हो जाए।
दिल से दीपोत्सव मनाने की थीम पर आयोजित होता रहा है यह कार्यक्रम
रसोई टीम सदस्य अमित जायसवाल ने बताया कि दिवाली दिल से, आओ मिलकर मनाओ खुशियां व सार्थक दीपावली की थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि दीपावली तो खुशियों का पर्याय है। अंतर्मन को प्रकाशित करने का दूसरा नाम दीपावली है। शहर के करीब गाँव के वैसे बच्चे, जो अभाव के कारण बेहतर तरीका से दीपावली नहीं मना पाते है, उन सभी बच्चों के घर पर पहुंचकर हमारी टीम नए कपड़े, झालर, मिठाई, खिलौने, कॉपी, कलम और पटाखों का वितरण कर रही है ताकि समाज से गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाटा जा सके।
शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिता ने भी निभाई उल्लेखनीय भूमिका
रसोई टीम सदस्य खाद्य मंत्री पंकज कुमार, राघव सिंह, शिक्षक ज्ञान प्रकाश व रौनक अग्रवाल ने बताया प्रत्येक साल हमारी टीम का प्रयास रहता है कि लीक से हटकर हम सभी बुद्धिजीवी वर्ग समाज के लिए कुछ बेहतर कार्य करें। उसी परिपेक्ष्य में हरेक साल यह आयोजन किया जाता रहा है। वहीं चन्दन, अभिनव, वैभव अग्रवाल, कुंदन झा व दीपक जायसवाल ने बताया कि समाज के सक्षम वर्ग के लोगों को भी आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इन लोगों ने बताया कि बच्चों के बीच नए कपड़े, लड्डू, बिस्कुट, टॉफी, पटाखे, खिलौने, मोमबत्तियां, कॉपी, पेंसिल एवं झालर समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इसके लिए पूरी टीम को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दिया। साथ ही कहा कि यह कार्य अनुकरणीय, प्रशंसनीय और सराहनीय है। इसी कड़ी में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिता अपने बेटे के तीसरे पुण्यतिथि पर टीम रसोई के सदस्यों के साथ जाकर बच्चों के बीच दीपावली के मौके पर सामग्रियों का वितरण किया।
आगे भी अनवरत जारी रहेगा समाजसेवा का यह अभियान
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय की चर्चित साईं की रसोई पिछले पांच साल से समाज में विभिन्न मुद्दों जरूरतमंदों को भोजन, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी आदि पर लगातार काम कर रही है। इस संस्था में 30 से ज्यादा वालंटियर हैं जो मुफ्त सेवा भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। यह टीम जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली पर्व मनाती आ रही है। मिट्टी के दिए जलाकर उनके घरों को रोशन करती आ रही है। इस पूरे नेक कार्य में बेगूसराय वासियों के साथ समेत सैन्य अधिकारियों का साथ मिला, जिससे सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सकी। मौके पर अंकित, सूरज, अभिनव, राघव, विक्की भाटिया, कमलजीत, प्रभाकर प्रताप, अभिषेक, सुमित, कुंदन झा, रौशन, दीपक, चंदन, सुमित, गुलशन, माधव, अमित, शहीद ऋषि के पिता समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯सावधान: साहेबपुरकमाल में विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों को ढूंढ रहा है छापा दल
🎯बेगूसराय में दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,883