-
मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में हुआ था प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन
-
बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बेगूसराय के खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट खेल कौशल
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के छह खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है। गौरतलब हो कि 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (SGFI) ताइक्वांडो (बालक-बालिका) अंडर-14/17 प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में स्थित पब्लिक लाइन स्टेडियम मे दिनांक 08 नवम्बर से 12 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के 14 एवं 17 आयु वर्ग से 15 बालक-बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया। कोच मो. फुरकान के नेतृत्व में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल छ: पदक पर कब्जा जमाया। वहीं बिहार की ताइक्वांडो टीम ने कुल 15 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बेगूसराय के खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट खेल कौशल
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक विजेता में राज कुमार( बीएस एस कॉलेजिएट स्कूल ), अंडर 38 किलो ग्राम भार मे उदित कुमार (बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल), 18 किलो ग्राम भार मे राखी कुमारी(मध्य विधालय शोकहारा-1), पीयूष कुमार (पीएम श्री केंद्रीय विधालय, गढहरा ) तथा कांस्य पदक विजेता मे अंडर 29 किलो ग्राम भार में कुश सिंह (जीएमएस शोकहारा स्कूल), 52 किलो ग्राम भार में राजनंदनी (सेंट जूडस स्कूल फुलवरिया) ने पदक जीतकर बेगूसराय का नाम रौशन किया है।
उपलब्धि से गौरवान्वित जिलेवासियों ने खिलाड़ियों को दी बधाई
इनकी इस विशेष उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला कोच मणिकांत, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर, एनटीपीसी डीएवी, कहलगांव के वरीय खेल शिक्षक रंजीत कुमार, वायु सेना के प्रमोद कुमार राजा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप, खेल शिक्षक अरविंद कुमार, रामबाबू, राजेश कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार, धीरज कुमार, सौरव कुमार, चौधरी जिशान आदि ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी है।
Begusarai Locals
🎯बीते हुए लम्हे: जब श्री बाबू ने नहीं किया था अपने ही गठबंधन के उम्मीदवार सूरजभान का समर्थन
🎯बेगूसराय में शराब की सूचना लीक करने पर मार दी गोली
Author: समाचार विचार
Post Views: 722