➡️खगड़िया नगर परिषद की सभापति हैं अर्चना कुमारी
➡️इष्ट मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों ने की आशीर्वचनों की पुष्प वर्षा
समाचार विचार/खगड़िया: भारतीय सनातन संस्कृति में विवाह एक पवित्र बंधन होता है और वैवाहिक वर्षगांठ उस पवित्र बंधन में बंधे पति पत्नी के जीवन का एक अत्यंत विशेष दिन होता है। सालगिरह का दिन न केवल उनके विवाह की शुरुआत और दिनों को याद दिलाता है, बल्कि उस विवाह यात्रा की भी याद दिलाता है, जहां उन्होंने एक साथ प्यार, विश्वास और समर्पण से भरे अनेक पलों का अनुभव किया है। इस अवसर पर पति पत्नी एक-दूसरे के प्रति अपने भावनाओं को प्रकट करते हैं और एक नए साल की शुरुआत करते हैं। उनकी इस ख़ुशी और इस विशेष दिन को उनके प्रियजन, मित्र और परिवार के सदस्य आशीर्वचनों की पुष्प वर्षा कर विशिष्ट बनाते हैं।
समारोहपूर्वक मना ज्योतिष मिश्रा और अर्चना का वैवाहिक वर्षगांठ
सलामत रहे युगल जोड़ी की कामना के साथ इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों और परिजनों की मौजूदगी में खगड़िया नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी और ज्योतिष मिश्रा का वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान करतल ध्वनियों की अनुगंज के बीच मौजूद लोगों ने युगल जोड़ी के सलामती की कामना की। ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि दाम्पत्य जीवन की खूबसूरती परस्पर विश्वास, स्नेह और समर्पण के नैसर्गिक भाव में समाहित होता है जबकि अर्चना कुमारी ने कहा कि पति परमेश्वर के रूप होते हैं, जिनके दैनंदिन सहयोग से कोई भी नारी इच्छित लक्ष्य को भेद पाने में सफल हो पाती है। युगल जोड़ी ने तमाम आगंतुकों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
इन गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन
मौके पर भाजपा नेता रवि सिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि अक्षय सुरी, नगर पार्षद गुलशन कुमार, जवाहर यादव, मनीष चौधरी, सौरभ सिंह राजपूत, जाप नेता मिथुन शर्मा, तौसीफ आलम, विक्की कुमार, नीतीश कुमार, विपिन कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ कुमार, रितेश सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯फिर दगाबाज निकली बिहार पुलिस की बंदूकें: श्री बाबू को अंतिम सलामी देते वक्त नहीं चली गोली
🎯उपेंद्र कुशवाहा ने बेगूसराय से शुरू की बिहार यात्रा
Author: समाचार विचार
Post Views: 666