Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जगी उम्मीद: सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी शीतल

➡️झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली शीतल ने अब तक किया है उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन
➡️हरियाणा के पंचकुला में होगा 38वीं नेशनल सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
जगी उम्मीद
समाचार विचार/बेगूसराय: “कौन कहता है आसमां में सुराख नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” कवि दुष्यंत कुमार की इस प्रेरणादायी पंक्ति को लोहिया नगर स्थित झुग्गी झोपडी में रहने वाली शीतल कुमारी ने सच साबित कर दिखाया है। गौरतलब हो कि 38वीं नेशनल सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 30 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक पंचकुला, हरियाणा के तन्नु देवी, स्टेडियम में किया जा रहा है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी सब-जूनियर वर्ग में भाग ले रहे हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि उपरोक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता में बेगूसराय के लोहिया नगर के ओवर ब्रिज के पास स्थित झुग्गी-झोपडी मे रहने वाली शीतल कुमारी 24-26 किलोग्राम भार मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली शीतल ने अब तक किया है उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि शीतल कुमारी पिछले दो वर्षों से माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से संचालित बच्चों की पाठशाला में संचालित ताइक्वांडो केंद्र में प्रशिक्षक मणिकांत के निर्देशन मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार ने बताया कि शीतल शुरु से ही लगनशील रही है। शीतल ने विगत दिनों आयोजित चार जिला  स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता व तीन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है तथा दो राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शीतल कुमारी को कार्यकारी अध्यक्ष,बीटीएमयू सह जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया, वार्ड पार्षद विनय मिश्रा, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार, बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, बलिया के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, वरीय प्रशिक्षक राम सुमरण, तेघडा क्लब के कोच श्याम किशोर सिंह, कोच श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, शिव कुमार ,रुपेश कुमार, चौधरी जिशान आदि खेल प्रेमियों ने जीत हेतू शुभकामना एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Begusarai Locals

🎯बेगूसराय में दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली

🎯कोशी मंच गौरव सम्मान: काव्य कुंभ में सम्मानित किए गए युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail