➡️बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान से आहत कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफे की मांग
➡️भाजपा पर लगाया दलित समुदाय को अपमानित करने का आरोप
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का संसद के सदन में अपमान किए जाने के विरोध में आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया। आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं का हुजूम शहीद स्मारक से कचहरी चौक, कैंटीन चौक, नवाब चौक, नगर निगम चौक होते हुए हड़ताली चौक तक अमित शाह इस्तीफा दो, एनडीए सरकार हाय हाय, मोदी सरकार शर्म करो, दलितों का अपमान बंद करो के नारों से आकाश गुंजायमान करते हुए हड़ताली मोड तक पहुंचा, जहां पहले से मौजूद प्रबुद्ध कांग्रेसियों की उपस्थिति में अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
भाजपा पर लगाया दलित समुदाय को अपमानित करने का आरोप
इस अवसर पर मीडिया और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सार्जन ने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहेब को जिस तरह अपमानित किया है, वह एक कुंठा और द्वेष से भरे मानसिकता वाला व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि कभी तड़ीपार घोषित किए गए गृह मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। गृहमंत्री जैसे पद पर विराजमान व्यक्ति द्वारा संविधान निर्माता का सरेआम अपमान करना बताता है कि भाजपा के नेताओं में दलितों के प्रति कितनी नफरत और घृणा भरी है। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि दरअसल अमित शाह ने बाबा साहेब का नहीं बल्कि देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और वंचितों को अपमानित किया है। उन्होंने हर उस आदमी को अपमानित और जलील करने की कोशिश की है, जो न्याय, लोकतंत्र और संविधान में विश्वास रखता है।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए सैंकड़ों कांग्रेस जन
शशिशेखर राय ने कहा कि जब बाबा साहेब ने संविधान बना दिया तो आरएसएस ने यह कहकर इनका अपमान किया कि इस संविधान में भारतीय जैसा कुछ है ही नही। जिला प्रवक्ता रणजीत कुमार मुखिया जी ने कहा कि आरएसएस ने आजादी से लेकर आजतक संविधान को खत्म करने के लिए कई कुचक्र रचे मगर कभी गांधीजी, कभी नेहरू जी तो कभी राहुल गांधी जी ने ढाल बनकर संविधान को बचाया। आज संसद भवन में राहुल गांधी के साथ भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की कर साबित कर दिया हम हिटलरशाही में विश्वास रखते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में अभय कुमार सिंह सार्जन, रामविलास सिंह, शशिशेखर राय, नारायण सिंह, सुबोध कुमार, उमेश सिंह, मुकेश कुमार गुड्डू, सुबोध प्रसाद, संजय सिंह, हारून रसीद खान, रामचंद्र सिंह, रामस्वार्थ साह, मिथिलेश झा, सतीश कुमार वीरू, मुकेश कुमार गुड्डू, सुनील कुमार, रूबी शर्मा, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, रणजीत कुमार मुखिया जी, मो.मतीन, प्रमोद सिंह, शांति देवी, श्रीराम सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार प्रिंस, विपिन सिंह, रामचंद्र सिंह मंगनू, विक्रम कुमार, ललन कुमार सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Begusarai Locals
➡️CRIME NEWS: सुशासन के राज में फिर एक्टिव हुआ बेगूसराय का 47-56 गैंग
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,454