➡️बरौनी थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले एनटीपीसी गेट पर हुआ गेट मीटिंग का आयोजन
➡️प्रबंधन को दिया नीतियों में अविलंब सुधार करने का अल्टीमेटम
समाचार विचार/बेगूसराय: अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बरौनी थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले एनटीपीसी गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि आज गरीब श्रमिकों की बेबसी और लाचारी पर शोषक वर्ग अपना आशियाना खड़ा कर रहे हैं और आम श्रमिक अपने परिवार की आजीविका बचाने के डर से चुपचाप अपने खुन पसीने की कमाई को लुटते देखने को मजबूर हैं। महामंत्री शंकर शर्मा ने कहा कि आज बेगूसराय में श्रमिकों को वाजिब न्यूनतम मजदूरी भी मिलना मुश्किल दिख रहा है। जिन्हें मिल रहा है, उनको भी नौकरी बचाये रखने के लिए ठेकेदार या अधिकारी को हर महीने नजराना चढ़ाना पड़ रहा है। बाकी भत्ता, बोनस तो दूर की बात है। उपाध्यक्ष बबलू राय ने कहा कि हक मांगने पर श्रमिकों को नेता की उपाधि दी जाती है, उन्हें डराया धमकाया जाता है, लेकिन अब ये तानाशाही नहीं चलेगी। हम मजदूर अपनी लड़ाई अब खुद लड़ेंगे और अपना हक ले के रहेंगे।
प्रबंधन को दिया नीतियों में अविलंब सुधार करने का अल्टीमेटम
भाजपा नेता मुकेश राय ने कहा कि हमारी जमीन पर बने इस कारखाने में भूविस्थापित परिवार को काम नहीं मिलता, स्थानीय लोगों को हटाकर अपने लोगों को प्रबंधन के लोग काम पर लगा रहे हैं। स्थानीय आक्रोश जब आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा तब प्रबंधन को होश आयेगा। मल्हीपुर दक्षिणी के मुखिया रामाश्रय निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि कारखाना का छाय हम फांकें और हमारा अधिकार भी हमें नहीं मिले, यह ज्यादती ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली। हम प्रबंधन से मांग करते हैं कि स्थानीय श्रमिकों को काम में प्राथमिकता मिले। जो काम से जबरन हटाए गये हैं उन्हें काम पर वापस ले और श्रम कानूनों का सख्ती से अनुपालन हो। वार्ड पार्षद सह भाजपा बरौनी पश्चिम के मंडल अध्यक्ष राजा ने संबोधन में कहा कि आज हमारे क्षेत्र के श्रमिकों का हक छीनकर कंपनी बाहर ले जा रही है उसी तरह क्षेत्र के लोगों के विकास के सीएसआर फंड को भी अन्यत्र खर्च कर प्रबंधक हमारे क्षेत्र के साथ दोतरफा लुट में लगी है जिसके खिलाफ अब संघर्ष का बिगुल बज चुका। प्रबंधन अपने नीति में सुधार करें अन्यथा आंदोलन उग्र होगा।
श्रमिकों से किया गया एकजुट होकर प्रतिरोध करने का अनुरोध
जिला श्रमिक कार्य प्रमुख शंभु कुमार ने अपने संबोधन में श्रमिकों से कहा कि आपकी एकजुटता ही आपकी जीत है। प्रबंधक अपने क्षेत्र के लोगों को ही ढाल बनाकर, नेताओं को ऐन-प्रकारेन खुश कर अपनी अनैतिक कृत्य को अंजाम देते आई है। हम खुद भी सचेत होंगे और अपने स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधि एवं समाज के नेतृत्वकर्ताओं से भी आग्रह करेंगे कि क्षेत्र का अधिकार और श्रमिकों का अधिकार संपूर्ण रूप से हमारे क्षेत्र को मिलें। केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त के लिए संकल्पित है। हम सब भी अपना कर्तव्य का निर्वाह कर अपने अधिकार को संरक्षित कर अपने क्षेत्र के विकास को एक आयाम प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी आशुतोष, कोषाध्यक्ष धीरज, उपाध्यक्ष रामाधार यादव, अनिल तांती,अमर राय, मंत्री विपीन यादव, अनुज, सुरेश राय ने भी संबोधित किया। आज के गेट मीटिंग में रामसेवक, ललन, संजीव, रामसजीवन, कुन्दन, सुनील, अजीत सहित सैकड़ों श्रमिक शामिल हुए।
Begusarai Locals
➡️सनसनी: साहेबपुरकमाल में एम्बुलेंस कर्मी की प्रेग्नेंट पत्नी का क्षत विक्षत शव बरामद
Author: समाचार विचार
Post Views: 545