➡️मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय जीडी कॉलेज में छात्रों के कॉलेज टॉपर होने से गौरवान्वित हैं लोग
➡️अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं
समाचार विचार/बेगूसराय: आज जीडी कॉलेज में स्नातकोत्तर वाणिज्य चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। इसी अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय उत्तर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय जीडी कॉलेज में छात्रों के कॉलेज टॉपर होने से क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज एमकॉम का रिजल्ट मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा प्रकाशित किया गया है, जिसमें जीडी कॉलेज में वाणिज्य संकाय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे मुझे काफी खुशी मिल रही है। हम इसी प्रकार से विद्यार्थी परिषद में काम करने के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। मैं सभी शुभकामना देनेवाले विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने मुझे उत्साह बढ़ाया और इस शैक्षणिक गतिविधि में मनोबल बढ़ाने का हमेशा से काम किया है। इसी का उदाहरण है कि अपने कॉलेज में अपने विषय में छात्रों में टॉपर हुए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अमित कुमार सिंह गप्पू हमेशा से संघर्षशील छात्र रहे हैं। वह अपने शैक्षणिक कार्यों को लेकर काफी लगनशील होकर इस मुकाम को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। आज इसी का जीता-जागता उदाहरण है, वह अपने विषय में जीडी कॉलेज जैसे बड़े महाविद्यालय में स्कॉलर छात्र बनकर उभरे हैं। यह कहीं-ना-कहीं एक अच्छे छात्र की निशानी है। हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनको इस उत्कृष्ट रिजल्ट लाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बधाई देने वालों में अभाविप विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, मिलन कुमार, विभाग संयोजक विजेन्द्र कुमार जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, गौरव कुमार संजय कुमार, उदित झा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, जिला सहसंयोजक रवि, सिम्मी सिंह, सत्यम कुमार, आदर्श भारती, प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक प्रियदर्शनी झा, अनीता कुमारी आदि शामिल हैं।
Begusarai Locals
➡️तैयारी: 7 जनवरी से 14 फरवरी तक पूरे बिहार में होगा मशाल प्रतियोगिता का आयोजन
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,018