➡️समर्पण मिथिला के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में मिला राष्ट्रीय सम्मान
➡️रक्तदान के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्य के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है सेवा दल
समाचार विचार/बेगूसराय: मिथिला की पावन धरती दरभंगा में 11 और 12 जनवरी को समर्पण मिथिला के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में बेगूसराय की रक्तदाता समूह राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मृदुल शुक्ला के हाथों राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को सम्मानित किए जाने से बेगूसराय के लोग गौरवान्वित हुए हैं। इस राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में बिहार सहित, पूरे भारत के अलग अलग राज्यों से रक्तदाता समूह के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी रक्तदाता प्रतिनिधि शिरकत कर रहे थे। राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने पर राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के नियमित रक्तवीर योद्धा राहुल कुमार राजा ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यहां पर पूरे भारत से आए हुए रक्तदाता संगठन से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिला, जिससे सामाजिक जागरूकता में हमलोगों को मदद मिलेगी।
रक्तदान के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्य के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है सेवा दल
गौरतलब हो कि दिनकर सेवा दल रक्तदान के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करती आ रही है, जिससे सकारात्मक सामाजिक बदलाव दृष्टिगोचर हो रहे हैं। राष्ट्रीय सम्मान समारोह में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल का प्रनिधित्व कर रहे जद्दू कुमार राय ने बताया कि यह सम्मान पाकर हमारी टीम काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है और भविष्य में रक्तदान के प्रति और भी ज्यादा जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।
इस सम्मान समारोह में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल से नीलू सोनू मौर्या, परवीन कुमार प्रिंस, आदित्य कुमार गोलू, जद्दू कुमार राय और राहुल राजा मौजूद रहे। बिहार राज्य से भी कुछ खास संस्थाओं को समारोह में समानित किया गया, जिसमें ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप खगड़िया, सनातन रक्तदान समूह समस्तीपुर, श्री विष्णु नाट्य कला परिषद सेहान वैशाली, वत्स सेवा समिति तेघड़ा शामिल है।
Begusarai Locals
➡️बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग हुई तेज
Author: समाचार विचार
Post Views: 567