➡️काउंसिल ऑफ एनवायर्नमेंटल एक्सीलेंस के द्वारा प्रदत्त सम्मान से उत्साहित है प्रबंधन
➡️जल प्रबंधन एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सदैव मानक अनुरूप कार्य करने का लिया संकल्प
समाचार विचार/बेगूसराय: पहले अर्जित उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि के शामिल होने से एनटीपीसी बरौनी के कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-II (2×250 मेगावाट) को काउंसिल ऑफ एनवायर्नमेंटल एक्सीलेंस (CEE), मुंबई द्वारा सतत संचालन के लिए 250-500 मेगावाट कोयला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय जल कुशल इकाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित तृतीय नेशनल पावर-जेन वाटर अवार्ड 2025 में प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में अनिल राजदान, पूर्व ऊर्जा सचिव, भारत सरकार एवं पंकज बत्रा, पूर्व अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने एनटीपीसी बरौनी के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं राख प्रबंधन) को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
जल प्रबंधन एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सदैव मानक अनुरूप कार्य करने का लिया संकल्प
इस उपलब्धि पर परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि यह पुरस्कार जल प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन और उत्कृष्ट उपलब्धियों को उजागर करता है, जो जल दक्षता और बिजली उत्पादन में स्थायी जिम्मेदारी पूर्ण निर्वाधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। एनटीपीसी बरौनी की इस उपलब्धि ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में उसकी अग्रणी भूमिका को और भी मजबूत किया है। एनटीपीसी बरौनी का भविष्य में भी यह प्रयास रहेगा कि जल प्रबंधन एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति सदैव मानक अनुरूप ही उत्पादन सुनिश्चित हो।
Begusarai Locals
➡️राष्ट्रीय सम्मेलन: राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल ने फिर बेगूसराय को किया गौरवान्वित
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,079