आस्था: बोल बम के जयकारों से गूंज उठा दिनकर ग्राम सिमरिया
-
भगवती मंदिर में आयोजित शिवरात्रि के दौरान उमड़ा आस्था का जनसैलाब
-
संवेदक राजीव कुमार गौतम के द्वारा वर्ष 2013 में की गई थी माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा
समाचार विचार/सिमरिया धाम/बेगूसराय: महा शिवरात्रि को लेकर पूरे जनपद का माहौल भक्तिमय रहा। इस दौरान विभिन्न शिवालयों और देवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बरौनी प्रखंड स्थित सिमरिया-01 पंचायत के भगवती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शिवरात्रि मनाई गई। शिव की बारात पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ भगवती मंदिर पहुंची। शिवभक्तों के गगनभेदी जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का भक्ति भाव और उनकी भाव भंगिमा लोगों को आकर्षित कर पाने में सफल रही। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सिमरिया के भगवती मंदिर की महिमा अपरंपार है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है।
संवेदक राजीव कुमार गौतम के द्वारा वर्ष 2013 में की गई थी माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बताते चलें कि सिमरिया भगवती मंदिर में पहले सिर्फ भोले बाबा ही स्थापित थे। 2013 में गांव के ही संवेदक राजीव कुमार गौतम के द्वारा माता पार्वती की स्थापना की गई। तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से यह महोत्सव मनाया जाता है। इस महोत्सव के मौके पर गांव के जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिव की बारात में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
📌मनोनयन: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष बने सरफराज आलम
📌अरुणाचल प्रदेश से पीएम नरेंद्र मोदी को यहां लाइव सुनिए
Author: समाचार विचार
Post Views: 461