उपलब्धि: नेशनल स्कूल गेम्स में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने पदक पर जमाया कब्जा

➡️मध्यप्रदेश के दिवास शहर में हुआ 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन
➡️पटना की स्नेहा एस कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
उपलब्धि
समाचार विचार/बेगूसराय: 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालक-बालिका) अंडर-19 प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन मध्य प्रदेश के दिवास शहर स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। दल प्रबंधक सह प्रशिक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पटना की स्नेहा एस कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए आस्था कुमारी ने अंडर 52 किलो ग्राम भार में उत्तराखंड, गुजरात व मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर रजत पदक, आलोक कुमार ने अंडर 48 किलो ग्राम भार मे तमिलनाडु, हिमाचल, गोवा व मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराते हुए रजत पदक तथा प्रिंस कुमार ने अंडर 45 किलो ग्राम भार में विद्या भारती, कर्नाटका व दिल्ली के खिलाड़ियों को हराते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं पटना जिले कि स्नेहा एस कुमार ने कर्नाटका, दिल्ली, गुजरात,आसाम व राजस्थान की खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दी।
जिले के गणमान्य लोगों ने विजेताओं को दी बधाई
इनकी इस विशेष उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, डीएवी एनटीपीसी कहलगांव के वरीय खेल शिक्षक रंजीत कुमार, जिला कोच मणिकांत, बरौनी कोच मो. फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह, वायु सेना के प्रमोद कुमार राजा, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार, धीरज कुमार, सौरव कुमार, चौधरी जिशान आदि ने खिलाडियों को पदक जीतने पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail