➡️वैदेही फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह ने दिया सम्मान
➡️रचनाधर्मिता के लिए कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं युवा चिकित्सक डॉ. अभिषेक
समाचार विचार/बेगूसराय: जिले के सदानंदपुर गाँव निवासी युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार को पटना में वैदेही सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया। नारी सशक्तिकरण और अधिकार के क्षेत्र में काम करने वाली बिहार की प्रमुख संस्था वैदेही फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यकर्म में डॉ. अभिषेक कुमार को यह सम्मान बिहार की गोल्ड़न गर्ल के नाम से प्रसिद्ध जमुई विधायक सह ओलम्पियन श्रेयसी सिंह के हाथों प्रदान किया गया। डॉ. अभिषेक कुमार को यह सम्मान नारी शोषण और उत्पीड़न के विरुद्ध कविता के माध्यम से आवाज उठाने के लिए दिया गया है।
रचनाधर्मिता के लिए कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं युवा चिकित्सक डॉ. अभिषेक
विदित हो कि डॉ. अभिषेक अपनी रचनाधर्मिता के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। डॉ. अभिषेक ने बताया कि वैसे तो मैंने अपने प्रत्येक काव्य संग्रह में नारी शोषण, उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायी है लेकिन यह सम्मान ” कुछ कही , कुछ अनकही ” काव्य – संग्रह में संग्रहित स्त्री विमर्श की कविताओं के लिए दिया गया है। डॉ. अभिषेक कुमार की अब तक कुल तेरह किताबें प्रकाशित हो चुकी है। वैदेही फाउंडेशन द्वारा आयोजित ” अनुपम मुहीम अनुपम डेग ” कार्यकर्म का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया गया था जबकि मंचस्थ अतिथियों में डॉ. गोपाल राय, संस्था की निदेशक अनुपम झा, श्रेयसी सिंह, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति आदि प्रमुख थे। पटना में सम्मानित किये जाने को लेकर बेगूसराय के बुद्धिजीवियों और साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. अभिषेक कुमार को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
Begusarai Locals
➡️लगेगा झटका: सुप्रीम कोर्ट में बेगूसराय के युवा अधिवक्ता ने बढ़ाई बिहार सरकार की मुश्किलें
➡️एनटीपीसी बरौनी ने मनाया सातवां स्थापना दिवस
Author: समाचार विचार
Post Views: 726