और ये लगा छक्का: एक तरफा मुकाबले में बेगूसराय ने पटना को दी करारी शिकस्त

  • बेगूसराय
➡️मुक्तापुर के ऐतिहासिक मैदान में चौके छक्के की बरसात के बीच चरम पर रहा रोमांच
➡️पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पीरपैंती के विधायक ललन पासवान ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
बेगूसराय
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। मुक्तापुर के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे महाकाल कप सीजन 3 का फाइनल मैच बेगूसराय जिला बनाम पटना जिला के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान के बीचों बीच जब टॉस का सिक्का उछाला गया, तो पटना के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पटना की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 166 रन बनाया। नंदकिशोर ने 64 रन (6 चौका 1 छक्का) और अभिषेक ने 48 रन (10 चौका 1 छक्का) बनाए। बेगूसराय की तरफ से पृथ्वी राज ने 4 ओवर ने 24 रन पर 3 विकेट लिए।
एक तरफा मुकाबले में बेगूसराय ने पटना को दी करारी शिकस्त
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय ने 15.5 ओवर में 170 रन बनाकर 3 विकेट से जीत कर महाकाल कप – 2025 सीजन – 03 की विजेता घोषित की गई। बेगूसराय के तरफ से निशित ने 66 रन 7 चौका 4 छक्के जबकि मुरारी ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पटना की ओर से आकांक्षु और कार्तिक पांडेय को 1-1 की सफलता मिली। विजेता टीम को 31000/- के नकद राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी गई जबकि उपविजेता टीम को 15000/- नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। मैंन ऑफ मैच बेगूसराय के पृथ्वी राज को 1000 की राशि के साथ ट्रॉफी और मैन ऑफ सीरीज पटना टीम के कार्तिक पांडेय को 5000 की राशि के साथ ट्रॉफी दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पीरपैंती के विधायक ललन पासवान ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ये सारे पुरस्कार आयोजक राम बालक मंडल और डॉक्टर मो. मोहिबुल्ला के द्वारा प्रदान किया गया गया। फाइनल मैच में अंपायर ए के पाठक और नरेंद्र कुमार थे। कॉमेंटेटर बंटी राजा मेहताब अफरीदी और व्यास जी जबकि स्कोरर गुड्डू राजा और ऑनलाइन स्कोरिंग ब्रजेश मंडल कर रहे थे। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पीरपैंती के विधायक लालन पासवान थे। नेता द्वय ने विजेता और उपविजेता टीम का हौसला बढ़ाते हुए उनके प्रदर्शन की तारीफ की। मैच के आयोजक राम बालक मंडल और डॉक्टर मोहिबुल्ला जी थे और टूर्नामेंट के अध्यक्ष सकलदेव मंडल और उपाध्यक्ष मनोज कुमार थे।
बेगूसराय

🎯लहराएगा परचम: बेगूसराय की ताइक्वांडो खिलाड़ी ऊर्जा करेगी बिहार को गौरवान्वित

🎯बेगूसराय पहुंचा सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर, लोगों की आँखें हुई नम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail