➡️ज्ञापन और आश्वासन के बावजूद नहीं बदली है जीडी कॉलेज की सूरत
➡️जीडी कॉलेज के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संगठन लड़ेगी आर पार की लड़ाई
समाचार विचार/बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्रहित में आंदोलन का ऐलान कर दिया गया है। इसी कड़ी में जीडी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राम अवधेश कुमार को 16 बिंदु का ज्ञापन सौंपा गया एवं 16 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत 3 महीने से हम लोग चार बार ज्ञापन दे चुके हैं। चारों बार हमें आश्वासन मिला किंतु कार्य नहीं हुआ। अतः अजीज आकर हम लोगों ने 16 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया है। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं छात्र नेता कृष्ण कुमार ने कहा कि आज जीडी कॉलेज अराजकता के दौर से गुजर रहा है। जो छात्र-छात्रा आज से महीनों पूर्व CLC की राशि महाविद्यालय को दे चुके हैं, दोबारा उनसे अर्जेंट शुल्क के नाम पर राशि लिया जा रहा है। जीडी कॉलेज में CLC का एक बड़ा खेल है जिसमें कई लोग शामिल हैं। छात्र नेता मनीष कुमार एवं उज्जवल कुमार ने कहा कि मनोविज्ञान विभाग में कई बार सांप प्रवेश कर गया। प्राचार्य के संज्ञान में आने के बाद भी खिड़की में जाल नहीं लगाया गया है। अतः अनहोनी की आशंका है लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जीडी कॉलेज के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संगठन लड़ेगी आर पार की लड़ाई
कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख राकेश कुमार एवं आशीष कुमार ने कहा कि कई विभाग में छात्र-छात्रा आते हैं किंतु वर्ग कक्ष की कमी के कारण बिना वर्ग किए वापस चले जाते हैं। इस वर्ष सैकड़ो छात्र-छात्रा युवा महोत्सव में भाग लेने से मात्र इसलिए वंचित रह गए क्योंकि उन्हें जाने के लिए महाविद्यालय के पास राशि नहीं थी। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य हुई है। इस अवसर पर छात्र नेता मनीष कुमार एवं राजन कुमार ने कहा कि विगत 3 वर्षों से महाविद्यालय का विस्तार केंद्र स्नातकोत्तर के एक भी छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम का त्रुटि सुधार नहीं करवा पाया। इस बात की जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन को लेनी होगी। विगत 1 वर्षों में कई बार महाविद्यालय से बैटरी, चापाकल इत्यादि की चोरी हुई है किंतु आज तक महाविद्यालय की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए सुचारू साइकिल स्टैंड के अभाव में लगातार साइकिल चोरी हो रही है किंतु महाविद्यालय प्रशासन अभी भी निष्क्रियता दिखा रही है। अतः विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 16 तारीख से आंदोलन की चेतावनी देकर विश्वविद्यालय एवं राज भवन को इसकी एक प्रति भेज दिया है। मौके पर आदित्य, राहुल, उत्पल, आलोक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Begusarai Locals
Author: समाचार विचार
Post Views: 557