🎯नगर सभापति ने एक साथ पांच योजनाओं का किया उद्घाटन
🎯शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने दिया समावेशी विकास का आश्वासन
समाचार विचार/खगड़िया: नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 36 में नगर सभापति खगड़िया अर्चना कुमारी ने एक साथ चार सड़कों और एक हरिजन चबूतरा का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इनमें से दो सड़कें तो लगभग 30-35 वर्षों से जर्जर अवस्था में थी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें REO रोड से जयप्रकाश शर्मा के घर से होते हुए B ED कॉलेज तक पीसीसी सड़क, फूलो शर्मा के घर से मोहम्मद अजमत के घर से, मध्य विद्यालय रांको डीह होते हुए बिट्टू सहनी के घर तक पीसीसी सड़क, महेंद्र सदा के घर से चानो सदा के घर तक पीसीसी सड़क, हरिजन मोहल्ले में चबूतरा तथा महावीर पंडित के घर से काली मंदिर होते हुए लक्ष्मण पंडित के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन उक्त स्थलों पर जाकर किया गया।
सभी 39 वार्डों की समस्यायों के समाधान के प्रति सदैव तत्पर है नगर परिषद
उद्घाटन के उपरांत सभापति अर्चना कुमारी ने कहा की नगर परिषद खगड़िया नगर के सभी 39 वार्डों की समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। सभी 39 वार्डो में जहां से भी सड़कों, नालों अथवा किसी प्रकार की समस्या की जानकारी मिलती है, उसका समाधान तत्परता के साथ कराया जाता है। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया अपने वादों पर खडा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि हम समावेशी विकास के पक्षधर हैं। उद्घाटन स्थल पर उपसभापति प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुद्दीन, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, वार्ड पार्षद श्रवण कुमार, वार्ड पार्षद सचिन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राज किशोर चौरसिया, टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह सहित रांको के सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय में जमीनी विवाद में गोली चलने से फैली दहशत
🎯रंग लाई मुस्तैदी: साहेबपुरकमाल पुलिस के हत्थे चढ़ा मुंगेर का शराब तस्कर
Author: समाचार विचार
Post Views: 535