-
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से हुआ कार्यशाला का आयोजन
-
बीमारियों और संक्रमणों से बचाव का सुरक्षा कवच है टीकाकरण अभियान
समाचार विचार/बेगूसराय: आईएमए बेगूसराय के द्वारा जिले में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से टीकाकरण पर सीएमई सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने और उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए टीकाकरण पर जोड़ दिया गया। विदित हो कि दोनों संगठनों ने आपसी समन्वय और सहयोग से टीकाकरण प्रोग्राम को वृहत पैमाने पर चलाने और आम जन में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। इस मौक़े पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और डॉ. गोपाल मिश्रा ने बीमारियों और उससे बचाव हेतु टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीमारियों और संक्रमणों से बचाव का सुरक्षा कवच है टीकाकरण अभियान
आईएमए बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ. एके राय ने मौजूद चिकित्सकों को संबोधित करते हुए टीकाकरण की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि इसे अभियान के रूप में क्रियान्वित करने की आवश्यकता है, जिसमें सभी चिकित्सकों को समाज और राष्ट्र हित में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होगा। इस मौक़े पर आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आमजन में अज्ञानता, तरह तरह की भ्रांतियों और अंधविश्वास की वजह से टीकाकरण की रफ़्तार धीमी रह जाती है। कोविड के समय में लोगों ने अज्ञानता वश टीका लगाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाज से बेहतर बचाव है। किसी भी रोग या शारीरिक समस्या के उत्पन्न होने से पहले ही उससे बचाव के लिए प्रयास करना सबसे समझदारी का काम है। इसलिए टीकाकरण को भी सबसे समझदारी भरा कदम माना जा सकता है क्योंकि यह बीमारियों व संक्रमणों से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस मौक़े पर आईएमए हॉल में भारी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯महंगी पड़ी लापरवाही: बेगूसराय के 45 सरकारी कर्मियों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
🎯बेगूसराय में दामाद के फायरिंग से दहल उठा ससुराल
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,036