➡️नवादा में हुआ स्टेट लेवल जूनियर बॉय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
➡️ एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक कुंदन कुमार सहित खेलप्रेमियों ने दी बधाई

समाचार विचार/बेगूसराय: नवादा में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम उप विजेता बनी। कड़ी प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने टीम वर्क का परिचय देकर खेल भावना को जीवंत बनाए रखा। बेगूसराय की टीम लीग मैच में पुल विनर बन कर क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज की टीम को 15-7 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। सेमीफाइनल का मुकाबला बेगूसराय बनाम बक्सर खेला गया, जिसमें बेगूसराय की टीम ने 16-12 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में बेगूसराय बनाम नवादा खेला गया, जिसमें नवादा की टीम ने जीत हासिल कर ली एवं बेगूसराय (उपविजेता) दूसरे स्थान पर रहे।यह जानकारी हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के सचिव बाबुल जी ने दिया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय की टीम कड़ी मेहनत और हिम्मत से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक कुंदन कुमार सहित अन्य खेलप्रेमियों ने दी बधाई
इस प्रतियोगिता में उपविजेता बनने पर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार सह बेगूसराय के अध्यक्ष विधायक कुंदन कुमार ने भी दूरभाष के माध्यम से बच्चों को जीत की बधाई दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के सभी सदस्यों और खेलप्रेमियों ने भी खिलाड़ियों एवं कोच को जीत की शुभकामनाएं दिया है।
👉होली में अगर सुगंध से है प्यार तो क्लिक कर इस इत्र को जरूर आजमाइए सपरिवार
Begusarai Locals
🎯“अपने”: सहोदर भाई संजय ने ही पीट पीट कर ले ली सुरेंद्र की जान
🎯होलाष्टक शुरू, वर्जित हुए सभी मांगलिक और शुभ कार्य

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,046