🎯दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के द्वारा किया गया था सम्मान खोज प्रतियोगिता का आयोजन
🎯27 जुलाई को मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान समारोह आयोजित करेगी दिनकर पुस्तकालय
समाचार विचार/बीहट/बेगूसराय: दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के द्वारा मुचकुंद मेधा सम्मान खोज प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को पुस्तकालय स्थित चंद्र कुमार शर्मा बादल भवन में ली गई। इस परीक्षा में वर्ष 2024 में दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि 50 अंक की इस परीक्षा में 39 अंक लाकर सिमरिया वार्ड संख्या दो के रामानुज राय के पुत्र आलोक कुमार प्रथम स्थान पाकर मुचकुंद मेधा सम्मान के लिए चयनित हुआ। तत्पश्चात, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुस्तकालय की बैठक की गई। बैठक में नाग पंचमी के अवसर पर भगवती स्थान, सिमरिया में सलाहकार लक्ष्मण देव कुमार के संयोजन में जूता चप्पल स्टैंड लगाने का निर्णय लिया गया।
27 जुलाई को मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान समारोह आयोजित करेगी दिनकर पुस्तकालय
27 जुलाई को मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय हुआ। इसके लिए कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि यह आयोजन दिनकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिमरिया में विद्यार्थियों के बीच किया जाएगा। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, शिक्षक जितेंद्र झा, राजेंद्र राय नेताजी, प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, अमरदीप सुमन, अजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष विष्णुदेव राय आदि उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯बोले रिफाइनरी प्रमुख: बेहतर मानव संसाधन निर्माण में सहायक है खेल
🎯बेगूसराय में बीपीएससी शिक्षक शिक्षिका ने मंदिर में रचाई शादी
Author: समाचार विचार
Post Views: 642