➡️सोशल मीडिया पर नहीं उठती आवाज तो स्थानांतरित हो जाता मक्का अनुसंधान केंद्र
➡️इधर रामनवमी तक लिखित नहीं मिला तो पप्पू यादव ने किया सीमांचल बंद का ऐलान
मीडिया दर्शन/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में बेगूसराय के कुसमहोत स्थित मक्का अनुसंधान केंद्र के स्थानांतरित नहीं होने के बयान के बाद इस मुद्दे पर चल रहा विवाद भले ही शांत हो गया हो लेकिन विपक्षी पार्टियां अभी भी लिखित कागजात पर अड़ी हुई है। आज ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि अगर रामनवमी तक सरकार लिखित नहीं देती हैं तो वे समूचे सीमांचल को बंद कर आंदोलन चलाएंगे। इधर केंद्रीय मंत्री के इस वक्तव्य को भाकपा अंचल सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने आंदोलन का असर बताया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण ने बेगूसराय सांसद के अकर्मण्यता की पोल खोल कर रख दी है। अगर यह मामला प्रकाश में नहीं आता तो मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय से स्थानांतरित होना ही पड़ता। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आंदोलन का ही असर हुआ कि केंद्रीय कृषि मंत्री को सफाई पेश करनी पड़ी। हालांकि भाकपा कार्यकर्ता मंत्री के इस वक्तव्य को अभी भी छ्लावा बता रहे हैं।
अब जोर शोर से उठने लगी है प्रोसेसिंग और साइलेज प्लांट के स्थापना की मांग
पूर्व प्रमुख ने मृतप्राय पड़े इस मक्का अनुसंधान केंद्र को शीघ्र चालू कराने की भी मांग सरकार से की है ताकि किसानों को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को मक्का के उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराने की जरुरत है। गेहूं, सोयाबीन, बोरा सहित अन्य विभिन्न प्रकार के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी सरकार की जिम्मेवारी है। मक्का के विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगवाने की जरूरत है। किसानों के लिए मक्का का साइलेज प्लांट लगाने की जरूरत है। मक्का अनुसंधान केन्द्र पर किसानों के लिए अन्य संस्थानों की तरह ही बीज विक्रय केंद्र बनाने की जरुरत है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकुमार सिंह,महिला समाज की जिलाध्यक्ष ललिता कुमारी, राजेश कुमार सुमन, मोहम्मद रिजाउल हक, मनोज पासवान, सौरभ कुमार सिंह, रामप्रवेश महतो, अनवर आलम, गोपाल पोद्दार, गोपाल पटेल, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद महफूज आलम, केदार महतो, सरफराज आलम, प्रभाकर सिंह, मोहम्मद नौशाद, गोपाल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त कार्य शुरू होने से किसानों के साथ-साथ शिक्षित बेरोजगार, नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बिजनेसमैनों को भी व्यापक लाभ होगा। उक्त कार्य बिहार के बेगूसराय के लिए अति आवश्यक है। निष्क्रिय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भी गुजारिश है कि मक्का अनुसंधान केंद्र को शीघ्र चालू कराने में सहयोग करें।
Begusarai Locals
🎯साहेबपुरकमाल में भारी मात्रा में पिस्टल के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार
🎯गंगा जमुनी तहजीब: पन्हास गार्डन में फैली सद्भावना की खुशबू ने दिया एकता का संदेश
🎯आतंक: परबत्ता विधायक से त्रस्त पूर्व सैनिक सह पत्रकार ने किया जल समाधि लेने का ऐलान
🎯खूब गरजे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार: बेलगाम अपराध और भ्रष्टाचार का पर्याय था लालू का जंगलराज
🎯ये जरूरी था: साहेबपुरकमाल स्थित हीराटोल जीरोमाईल के समीप होगा अंडर पास का निर्माण

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,575