-
ऐन मौके पर राजभवन ने एसोसिएशन के महासचिव को दी कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी
-
स्थानीय प्रशासन और आयोजकों की रात भर की तैयारी पर फिर गया पानी
समाचार विचार/बेगूसराय: 52वें सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने महामहिम राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर जी आज बेगूसराय नहीं आएंगे। राजभवन ने एसोसिएशन के महासचिव को कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी है। उद्घाटन समारोह के कुछ घंटों पूर्व प्राप्त सूचना से आयोजकों में मायूसी छा गई है। न केवल आयोजकों के अरमानों पर पानी फिर गया है बल्कि उनके द्वारा युद्धस्तर पर की गई तैयारी भी धरी की धरी रह गई है।
ऐन मौके पर राजभवन ने एसोसिएशन के महासचिव को दी कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी
राज्यपाल के परिसहाय किरण कुमार गोरख जाधव ने बिहार हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा को राज्यपाल सचिवालय, बिहार के पत्रांक-244 / एडीसी/ जीबी, दिनांक 30.03.2024 के संदर्भ में निदेशानुसार सूचित करते हुए कहा है कि माननीय राज्यपाल, बिहार अपरिहार्य कारणों से दिनांक 31 मार्च, 2024 को अपराहन् 04:00 बजे 52वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे। माननीय राज्यपाल, बिहार द्वारा उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामना व्यक्त की गई है।
स्थानीय प्रशासन और आयोजकों की रात भर की तैयारी पर फिर गया पानी
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार और कोषाध्यक्ष सौरभ सिप्पी ने समाचार विचार को बताया कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर हमलोग काफी उत्साहित थे। स्थानीय प्रशासन और हमलोगों ने रात भर जगकर राजभवन के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर उनके स्वागत की तैयारी कर ली थी लेकिन कार्यक्रम रद्द होने से हमलोग निरुत्साहित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद उद्घाटन की अद्यतन जानकारी दे दी जाएगी।
🎯अभियान: स्कूली बच्चों के ड्रॉप आउट पर लगाम लगाएगी प्रोजेक्ट छलांग
🎯आप भी बारीकी से समझिए हैंडबॉल के नियम कायदे
Author: समाचार विचार
Post Views: 488