➡️मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मामले की सच्चाई आई सामने
➡️असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में घुसकर वृद्ध महिला से की थी मारपीट
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत स्थित करकौली गांव में 18 सितंबर को एक अति वृद्ध असहाय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई थी। उक्त बातें बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने मीडिया को बताते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से उक्त मामले का सच सामने आया है। उन्होंने कहा कि महिला के साथ असमाजिक तत्वों ने केवल मारपीट ही किया था। हालांकि इस बात की भी जांच पुलिस कर रही है कि आखिर किसने वृद्ध महिला के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया है। बतातें चलें कि बीते 18 सितंबर को अपने मायके में गांव से बाहर झोपड़ीनुमा घर में रह रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ असमाजिक तत्वों ने बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था। वृद्ध महिला की दशा को देखकर प्रथम दृष्टया सबों को दुष्कर्म जैसा मामला ही प्रतीत हुआ था, किंतु जब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आई तो इस तरह की कोई बात सामने नही आई है।
दुष्कर्म की खबर फैलते ही उबल उठा था बखरी
दरअसल 18 सितंबर को बखरी सहित पूरे जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई थी। कहा जा रहा था कि दो अज्ञात बदमाशों ने एक 80 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के साथ रात के अंधेरे मे सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गई थी। स्थानीय ग्रामीण बेगूसराय पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे थे। आक्रोशित लोगों ने साफ तौर पर कहा था कि इस घटना में संलिप्त बदमाशों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, नहीं तो बखरी की जनता उग्र आंदोलन करेगी और इसकी जवाबदेही सरकार और जिला प्रशासन की होगी। उसके बाद एसपी मनीष के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने जांच भी की थी। आज मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भले ही दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Begusarai Locals
🎯होगी विभागीय कार्रवाई: इंस्पेक्टर के फरेब में फंस ही गए साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष
🎯बखरी में दुष्कर्म के वारदात की यही थी खबर
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,553