Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बोले डॉ. धीरज शांडिल्य: खेल की विभिन्न विधाओं में अव्वल है बेगूसराय की धरती

🎯जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

🎯विजयी टीम के खिलाड़ियों के बीच बांटे गए मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र

बोले डॉ. धीरज शांडिल्य
समाचार विचार/खेल संवाददाता/बेगूसराय: उत्तर बिहार के प्रख्यात हार्ट सर्जन और एलेक्सिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर धीरज शांडिल्य ने कहा कि बेगूसराय की धरती कला, संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में सदैव से अव्वल रही है। यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन के बल पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले का झंडा गाड़ते रहे हैं। जिला प्रशासन बेगूसराय ने शानदार तरीके से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराई है, इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है। डॉ. शांडिल्य बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन और ताइक्वांडो की प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मौजूद एयरफोर्स के पदाधिकारी सह बैंकर्स अजय कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम युवाओं से आग्रह करते हैं कि खेल को अपने जीवन का अंग बनावें। कम से कम सुबह या शाम में एक घंटे ग्राउंड में जरूर बितावें। इससे आपका तन मन तो स्वस्थ होगा ही, जीवन भी सफल होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिससे काफी युवा खेलों में रुचि लेने लगे हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता पूजा कुमारी तथा मो. एहसन भी मौजूद थे। मंचासीन अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने किया।

बोले डॉ. धीरज शांडिल्य

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खिलाड़ियों के उत्साह ने उमस भरी गर्मी को मात देते हुए कबड्डी, खो-खो (बालिका) तथा वॉलीबॉल (बालिका) की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। बीपी स्कूल के मैदान में क्रिकेट (बालक) अंडर 17 की चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया वहीं शतरंज (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय के हॉल में आयोजित की गई। श्री कृष्ण से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात खिलाड़ियों के बीच मेडल, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसे पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। खो खो अंडर 14 बालक में मध्य विद्यालय नागदह विजेता जबकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली उप विजेता रही। खो खो अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा विजेता जबकि मध्य विद्यालय खम्हार उपविजेता रही। खो खो अंडर 17 बालिका वर्ग में जगतपुरा विजेता जबकि खरमौली उप विजेता रही। खो खो अंडर 17 बालक वर्ग में जगतपुरा विजेता जबकि उप विजेता खरमौली रही। कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रचियाही विजेता जब की उच्च विद्यालय मटिहानी उपविजेता रहे। कबड्डी अंडर 1 बालिका वर्ग में वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बिहट विजेता जबकि परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सनहा परोरा उपविजेता रही। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली विजेता जबकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा छौराही उपविजेता रही।

आयोजन को सफल बनाने में इनलोगों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
कल आयोजित आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि गांधी स्टेडियम बेगूसराय में एथलेटिक्स (बालिका) की प्रतियोगिता होगी। बीपी उच्च विद्यालय में क्रिकेट अंडर-19 की चयन प्रतियोगिता होगी। कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में बास्केटबॉल की चयन प्रतियोगिता होगी। श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में भारोत्तोलन की चयन प्रतियोगिता होगी। आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, मणिकांत, प्रिंस कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, रोशन कुमार राय, अमन कुमार, दीपक कुमार दीप, कुंदन कुमार ठाकुर, आरती कुमारी, बबीता कुमारी, नव्या कुमारी, अंकिता कुमारी, गौरव आनंद, संदीप कुमार, अभय शंकर आर्य, चंद्रकिशोर कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Begusarai Locals

🎯राजद कार्यकर्ताओं ने फूंक डाला विधायक राजवंशी महतो का पुतला

🎯अभी अभी: बेगूसराय सांसद पर हमला के आरोपी मो. सैफी को बेगूसराय न्यायालय ने दी जमानत

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail