➡️संकल्पशीला वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव
➡️जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात के निवासियों ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
समाचार विचार/खगड़िया: संकल्पशीला वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के कल्लर टोल, तार तर, अंबा दुर्गापुर, नन्हकू टोल सहित विभिन्न गांव में चुना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। ब्लीचिंग के दौरान लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने गली गली जाकर चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया। विदित हो कि विगत दिनों गंगा में आई बाढ़ के कारण इन मोहल्लों के घरों में पानी प्रवेश कर गया था, जिससे जल जमाव के कारण महामारी का खतरा बन गया था।
बाढ़ के बाद ब्लीचिंग के छिड़काव से टलेगा महामारी का खतरा
शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने समाचार विचार को बताया कि गंगा नदी का पानी बाढ़ प्रभावित लोगों के आवासीय परिसर में घुस गया था। जलस्तर कम होने के बाद जलजमाव की वजह से सड़ांध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे महामारी का खतरा उत्पन्न होने की संभावना पैदा हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसी संभावना के मद्देनजर उन्होंने कार्यकर्ताओं को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के कल्लर टोल, तार तर, अंबा दुर्गापुर, नन्हकू टोल सहित विभिन्न गांव में चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। छिड़काव के वक्त मनीष कुमार सिंह के साथ बबलू कुमार, ऋषभ, ललन, करण सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Begusarai Locals
🎯आखिर क्यों: अब पेड़ों पर नहीं मोबाइल के स्क्रीन पर होते हैं नीलकंठ के दर्शन
🎯बेगूसराय में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला टमाटर लाल गिरफ्तार
Author: समाचार विचार
Post Views: 363