🎯प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ राजेश कुमार राजन को दी गई भावभीनी विदाई
🎯नव पदस्थापित बीडीओ, सीओ और बीपीआरओ का भी हुआ भव्य स्वागत
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल: अपने कार्यकाल में मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि साहेबपुरकमाल में मैं एक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। यहां के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और बुद्धिजीवियों के सहयोग से सरकार प्रायोजित योजनाओं के सहज क्रियान्वयन में मुझे जो सहूलियत मिली, वह मेरे कार्यकाल का स्वर्णिम और अविस्मरणीय क्षण रहा है। उक्त बातें साहेबपुरकमाल प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ राजेश कुमार राजन ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के उपरांत अपने संबोधन में कही। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों, सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि साहेबपुरकमाल प्रखंड का मेरा कार्यकाल सदैव मेरे जेहन में अंकित रहेगा। विदित हो कि श्री राजन को सरकार ने डीआरडीए निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया है।
योग्यता, कर्मठता और विनम्रता के पर्याय हैं राजेश कुमार राजन
नव पदस्थापित बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि यहां के लोगों के वक्तव्य को सुनकर यह सिद्ध हो गया है कि राजेश कुमार राजन जी के व्यक्तित्व में योग्यता, कर्मठता और विनम्रता समाहित है। उन्होंने श्री राजन के डीआरडीए निदेशक के रूप में प्रोन्नत होने की बधाई देते हुए जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की भी अपील की ताकि विकासोन्मुखी कार्यों को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी भी कोशिश रहेगी कि वे यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए कृत्संकल्पित रहेंगे।
मध्यम मार्ग अपनाने की सलाह से हुआ लाभान्वित
विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीओ संतोष कुमार ने कहा कि राजन सर के साथ भले ही बहुत कम काम करने का अवसर मिला लेकिन इन्होंने छोटे भाई की तरह मेरा मार्गदर्शन किया और प्रशासनिक सेवा में मध्यम मार्ग को आत्मसात करने की सलाह दी, जो मेरे लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने भी मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे विधिसम्मत रूप से कार्य करते हुए जनांक्षाओं पर खरे उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
चले जा रहे हो, चले जा रहे हो, जाने से पहले नमस्कार ले लो
समारोह के दौरान उस समय मौजूद लोग भावुक हो गए, जब सनहा पश्चिम पंचायत के उप मुखिया रतन कुमार पासवान ने संगीतमय प्रस्तुति देते हुए कहा कि चले जा रहे हो, चले जा रहे हो, जाने से पहले नमस्कार ले लो। समारोह के दौरान नव पदस्थापित बीडीओ, सीओ और बीपीआरओ का भी भव्य स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों ने निवर्तमान बीडीओ को पाग़ पहनाकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। पत्रकारों ने भी निवर्तमान बीडीओ को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
विदाई समारोह की अध्यक्षता सनहा पूर्वी के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख अनीता राय, बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, बीइओ अनामिका कुमारी, बीपीआरओ अनुभव कुमार, निर्वाचन कर्मी कृष्ण मुरारी,प्रधान सहायक शमीम उल हक, प्रो. दिलीप कापर, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, शिक्षक नेता रामाशीष पाठक, पंसस पुष्प कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, मुकेश तांती, अमरेश कुमार सिंह, ललन यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, मुखिया अमित कुमार, नासिर उद्दीन, पप्पू कुमार, मणिकांत मिश्रा, रामप्रवेश महतो सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯फजीहत: साहब, बस स्टैंड को आधिकारिक रूप से सब्जी बाजार ही घोषित कर दीजिए
🎯आज रात सिमरिया पुल पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
Author: समाचार विचार
Post Views: 469