➡️अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ईश्वर अस्पताल प्रत्येक वर्ष महिलाओं को करती है सम्मानित
➡️महिलाओं के समर्पण और त्याग की भावना पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार
समाचार विचार/बेगूसराय: महिलाएं त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति होती हैं इसलिए आज का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि उनके त्याग व समर्पण को याद करने का दिवस भी है। उक्त बातें ईश्वर अस्पताल के निदेशक न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने अस्पताल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। ईश्वर अस्पताल में महिला पत्रकार रिमझिम कुमारी व तबस्सुम खान को सम्मानित करते हुए डॉक्टर संजय कुमार ने महिला पत्रकार की संख्या अत्यंत कम होने पर अफसोस जाहिर करते हुए महिला पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। ईश्वर अस्पताल के निदेशक न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने महिला पत्रकारों को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा कि छोटे शहरों में पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं का आना अच्छी बात है।जब हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं तो पत्रकारिता में वह पीछे क्यों रहे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की दो इमानदार एवं निर्भीक महिला पत्रकार को सम्मानित कर ईश्वर अस्पताल प्रबंधन गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
To buy pure and local honey, click here
महिलाओं के समर्पण और त्याग की भावना पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार
सम्मानित होने के बाद पत्रकार रिमझिम कुमारी ने कहा कि बेगूसराय जैसे शहर में आम और खास लोगों का इस पेशे में किया जा रहा सहयोगात्मक रवैया हमें प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि हम अपनी नैसर्गिक प्रवृति के अनुरूप ही इस पेशे में समर्पण और त्याग की भावना से ही कार्य करते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ईश्वर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किए गए इस सम्मान ने हमारी जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दी है। पत्रकार तबस्सुम खान ने डॉ. संजय कुमार के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हुए कहा कि वे न केवल कुशल और सिद्धहस्त चिकित्सक हैं, बल्कि सच्चे अर्थों में मानवतावादी और सहयोगात्मक प्रवृति की शख्सियत हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए युवतियों और महिलाओं को सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में आने का आह्वान किया।
👉होली में अगर आपको सुगंध से है प्यार, तो जरूर आजमाइए एक बार
Begusarai Locals
🎯मारी बाजी: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी बेगूसराय की टीम
🎯होलाष्टक शुरू, सभी मांगलिक और शुभ कार्य बंद

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,240