आयोजन: व्यक्ति से व्यक्तित्व निर्माण की यात्रा के प्रभावी संदेश को प्रसारित करने में सफल रहे स्कूली बच्चे

➡️भारद्वाज गुरुकुल के बच्चों ने धूमधाम के साथ मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
➡️आर्ट, क्राफ्ट, कल्चर की प्रदर्शनी और झांकी के मुरीद हुए सैंकड़ों अभिभावक और आगंतुक
आयोजन
समाचार विचार/बेगूसराय: शहर के पन्हास स्थित भारद्वाज गुरुकुल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रकृति के रमणीक गोद में स्थित विद्यालय परिसर की हरितिमा के बीच खुले आसमान के नीचे आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों और आगंतुकों की मौजूदगी में विद्यालय के बच्चे व्यक्ति से व्यक्तित्व निर्माण की यात्रा के प्रभावी संदेश को प्रसारित करने में सफल रहे। कार्यक्रम के दौरान पहले से ही आयोजित विभिन्न खेल के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
आर्ट, क्राफ्ट, कल्चर की प्रदर्शनी और झांकी के मुरीद हुए सैंकड़ों अभिभावक और आगंतुक
वार्षिकोत्सव के दौरान इस वर्ष गंगा हाउस का थीम स्टेट छत्तीसगढ़, यमुना हाउस का ओडिशा, कृष्णा हाउस का झारखंड एवं कावेरी हाउस का बिहार था। इन राज्यों के लोकनृत्य की प्रस्तुति मंच पर दी गई। विदित हो कि स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय एकता एवं समझ को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन कई वर्षों से किए जा रहे हैं। कला एवं संस्कृति के प्रदर्शन में यमुना हाउस अव्वल रहा। खेलकूद में गंगा हाउस प्रथम स्थान पर रहा। ओवरऑल चैंपियन गंगा हाउस रहा। किसानों को समर्पित इस वर्ष के एनुअल डे में दो लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई। ‘सेव द फार्मर’ और ‘खतरनाक कौन:प्रदूषण पर्यावरण का या सोच का ‘लघु नाटक के माध्यम से बच्चों ने किसानों की स्थिति एवं जरूरत को दिखाया। बच्चों ने अपने अभिभावक से आग्रह किया कि उनके बेहतर भविष्य के लिए धन से ज़्यादा शुद्ध वायु, जल ,भोजन एवं मौसम की चिंता करें। वे अपनी मेहनत से धन कमा लेंगे लेकिन स्वस्थ जीवन नहीं जी पाएंगे।
आयोजन
अतुलनीय और अनुकरणीय कृत्यों से परिवर्तन के वाहक बने शख्सियतों ने साझा किए अपने अमूल्य अनुभव
कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्र में अतुलनीय और अनुकरणीय कृत्यों से परिवर्तन के वाहक बने शख्सियतों ने जब अपने अमूल्य अनुभव साझा किए तो काफी देर तक करतल ध्वनियों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान होता रहा। इसी क्रम में मंच से नेशनल अवॉर्ड विनर किसान  नयानगर,समस्तीपुर निवासी सुधांशु कुमार ने बताया कि विज्ञान का सदुपयोग कर उन्होंने किसानी पेशा को चुना और आज देश दुनिया में धन एवं नाम दोनों कमाया है। स्पिक मके के स्टेट कॉर्डिनेटर मनीष ठाकुर ने अपनी संस्कृति को समझने एवं सहेजने के प्रयास के जरूरत की बात की। उन्होंने कहा कि आज संस्कृति करोड़ों लोगों को रोज़गार के साथ साथ आत्मसंतोष दे रही है। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने दिनकर जी की कविता का पाठ कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। हरियाली मिशन नूरसराय नालंदा के राजीव रंजन ने आगंतुकों के लिए अमरूद का पौधा उपलब्ध करवाया एवं पर्यावरण रक्षा के लिए सबों को जुड़ने का निवेदन किया। डाइट शाहपुर, बेगूसराय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. अर्जुन पासवान ने बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए उनके मेहनत को खूब सराहा एवं शब्दों से आशीष दिया। प्रोफेसर एस के पांडेय एवं मध्य विद्यालय बीहट के प्रधान रंजन कुमार ने भी प्रेरक बातें रखी। साइकिल यात्रा एक विचार के ओम प्रकाश भारद्वाज ने आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम हर दिन एक किलोमीटर मोटरसाइकिल कम चलाएं। सुंदरम गांधी ने कविता पाठ से सबों का मन मोह लिया। अमिय कश्यप ने बताया कि कला विहीन मानव पशु के समान है।अनुभवी व्यक्ति से सीखने की जरूरत पर बल दिया। समाज उपयोगी कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहने वाली सरिता सुल्तानिया ने विद्यालय प्रधान एवं चेयरमैन को सम्मानित किया।
इन गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
मंच संचालन शिव प्रकाश भारद्वाज ने किया।धन्यवाद ज्ञापन जवाहर लाल भारद्वाज ने किया। सैकड़ों अभिभावक, बच्चे समेत कई अतिथि मौजूद रहे। मौके पर पूर्व मेयर संजय कुमार, मुकेश जैन, पंकज सिंह, रंजीत निर्गुणी, किसान राजनारायण सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, डॉक्टर शैलेन्द्र लाल, मोहम्मद मुस्तफीज, अरुण कुमार, अमरेश कुमार शिशिर, सुबोध कुमार, नवल किशोर झा, मुकेश कुमार सिंह, वीर जवाहर सिंह, ममता कुमारी, बिंदु चौधरी, अभिषेक कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पत्रकार मनीष राज, प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, सरपंच मनोज कुमार सिंह, शिक्षक भीम कुमार, कूंटू जी, श्याम जी, रामकल्याण सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Begusarai Locals

➡️हेलो डॉक्टर: ठंढ के मौसम में कुछ ऐसे रखें आंखों के स्वास्थ्य का ख्याल

➡️बेगूसराय में पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail