-
बिहार बार काउंसलिंग चुनाव में मिली जीत से बेगूसराय में है खुशी का माहौल
-
अधिवक्ताओं के हक के लिए संघर्षरत रहने के एवज में मिली उल्लेखनीय सफलता
समाचार विचार/पटना/बेगूसराय: बिहार बार काउंसलिंग के चुनाव में वरीय अधिवक्ता नीतू झा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। बेगूसराय की बेटी नीतू झा मंझौल के पबड़ा गांव निवासी प्रोफेसर अरुण कुमार झा की सुपुत्री हैं। नीतू कुमार झा के पति डॉ. अजय कुमार ठाकुर महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर के रूप में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। पिछले महीने हुए बार काउंसलिंग के चुनाव का मतगणना लगातार जारी था और शनिवार की रात तक गिनती हुई, जिसमें नीतू झा के जीत की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
-
अधिवक्ताओं के हक के लिए संघर्षरत रहने के एवज में मिली उल्लेखनीय सफलता
उल्लेखनीय जीत मिलने के बाद अधिवक्ता नीतू झा ने कहा कि मुझ पर पूरे बिहार के अधिवक्ताओं ने भरोसा कर मुझे जीत दिलाई है। मैं उनके भरोसे पर पुनः खड़ा उतरने की कोशिश करूंगी। पिछली बार भी जीतने के उपरांत पूरे कार्यकाल में मैं अधिवक्ताओं के लिए हक की लड़ाई लड़ती रही। इस बार भी मैं अधिवक्ताओं से जुड़ी सभी कार्य को करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। नीतू झा के भाई व भाजपा के जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि नीतू झा शुरू से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही है। समाज के उत्थान के लिए होने वालों कार्यों में वह सदैव तत्पर रहती है। इसी का नतीजा है कि लगातार दूसरी बार बार काउंसलिंग के चुनाव में अधिवक्ताओं ने उन पर भरोसा किया है। बेगूसराय की बेटी होने के नाते उनके जीतने से बेगूसराय में भी खुशी का माहौल है। नीतू झा की जीत पर अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, प्रोफेसर अरुण कुमार झा, डॉक्टर अमित कुमार झा, डॉ अजय ठाकुर, दिलीप कुमार झा, अधिवक्ता राहुल कुमार,दिग्विजय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओं ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अलविदा: गणित के मूर्धन्य हस्ताक्षर बद्री बाबू के निधन से बेगूसराय में फैली शोक की लहर
बिहार बार काउंसिल चुनाव अपडेट
🎯 बिहार बार काउंसलिंग चुनाव में मिली जीत से बेगूसराय में है खुशी का माहौलhttps://t.co/FHJUPox44F
🎯 अधिवक्ताओं के हक के लिए संघर्षरत रहने के एवज में मिली उल्लेखनीय सफलतासमाचार विचार
— Manish Raj (@ManishR78717340) February 14, 2024
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,076