🎯माता पिता के निधन के उपरांत ननिहाल परोरा में रहकर हासिल किया मुकाम
🎯गौरव की सफलता से खुश स्थानीय लोगों ने दी बधाई
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: प्रतिभा वाकई परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है। प्रतिकूल पारिवारिक हालात और तमाम आर्थिक विघ्न बाधाओं को दरकिनार करते हुए प्रखंड के परोरा स्थित अपने ननिहाल में रहकर गौरव ने सफलता के जिस सोपान को स्पर्श किया है, वह युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। दिवंगत पिता स्व. संजीव कुमार सिंह के पुत्र गौरव ने देश की नामचीन आईटी कंपनी क्रेड में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड ए का पद हासिल कर न केवल अपने नाना रामचंद्र सिंह का सीना फख्र से चौड़ा कर दिया है बल्कि पूरे परिवार और समाज का भी नाम रौशन किया है। गौरव की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बेगूसराय से हुई और उसने अपने अथक परिश्रम से आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की इंटीग्रेटेड डिग्री हासिल कर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड ए का पद हासिल करने में सफलता पाई है। उसने दृढ़ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए।
गौरव की सफलता से खुश स्थानीय लोगों ने दी बधाई
गौरव की इस उपलब्धि पर सुभाष प्रसाद सिंह, पूर्व पंसस सह भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, जदयू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य शिवजी सिंह, मुखिया अशोक सिंह, सरपंच रणवीर सिंह, दीनानाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, रणवीर सिंह, दशरथ सिंह, सुशील सिंह, मनोज सिंह, अवकाश प्राप्त सैनिक उमेश सिंह, गोपाल सिंह, अमरनाथ, विकास, आकाशदीप, राहुल सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Begusarai Locals
🎯चर्चा में हैं डीएम: कक्षा 2 में पढ़ने वाले अपने बच्चे की किताबें लेकर पहुंचा मजदूर, बोला- 2130 रुपए में लाया हूं, कलेक्टर ने रद्द कर दी स्कूल की मान्यता
🎯बेगूसराय में नदी में डूबे चार बच्चों में से तीन का मिला शव
Author: समाचार विचार
Post Views: 140