🎯सक्षमता पोस्टिंग को लेकर 28 सितंबर को जिला मुख्यालय में होगा मौन सत्याग्रह
🎯राज्यव्यापी आंदोलन की सफलता के लिए कमर कस चुका है गोप गुट
समाचार विचार/बेगूसराय: छह माह पूर्व सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की जल्द पदस्थापना, ऐच्छिक स्थानांतरण, विरमन तिथि से ग्रेड पे, छठे चरण में बेसिक ग्रेड में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों का संवर्धन कोर्स प्रारंभ करने, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को समायोजित करने सहित अन्य मांगों को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के द्वारा आगामी 28 सितंबर को जिला मुख्यालयों में राज्यव्यापी मौन सत्याग्रह किया जाएगा। राज्यव्यापी आंदोलन की सफलता के लिए गोप गुट कमर कस चुका है।
25 सितंबर तक सभी प्रखंडों में की जाएगी तैयारी बैठक
संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र, महासचिव ज्ञान प्रकाश और जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कि मार्च महीने में ही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के छह माह बाद भी स्थानांतरण नियमावली निर्माण हेतु कमेटी के नाम पर राज्य कर्मी का दर्जा एवं पदस्थापना से वंचित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग को अविलंब परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से राज्य कर्मी घोषित कर बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। साथ ही कहा कि सत्र 2015-17 एवं 16-18 सहित विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में प्रशिक्षित शिक्षकों को माननीय पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने, छठे चरण में प्रारंभिक विद्यालयों में बेसिक ग्रेड पद पर नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए शीघ्र संवर्धन कोर्स प्रारंभ करने, विद्यालय का समय 10 से 4 करने, ई-शिक्षाकोष से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य इकाई के आह्वान पर सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर 25 सितंबर तक सभी प्रखंडों में तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी।
Begusarai Locals
🎯लाभान्वित होंगे पीड़ित: गिरिराज सिंह की पहल के बाद युद्धस्तर पर शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य
🎯बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में मिली युवक की लाश
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,592