Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकार का आदेश: राजकीय सम्मान के साथ होगी राजद के भीष्म पितामह श्री बाबू की अंत्येष्टि

श्री बाबू
  • कोशी मंच गौरव sammaan

➡️सरकार के उप सचिव देवेंद्र कुमार दर्द ने बेगूसराय डीएम को भेजा पत्र

➡️एक पत्रकार ने साझा की है उनसे जुड़ी कुछ रोचक किस्से

राजकीय आदेश
समाचार विचार/बेगूसराय: बलिया और साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से नौ दफ़े विधायक रह चुके पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके लिए सरकार के उप सचिव देवेंद्र कुमार दर्द ने बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला को पत्र भेजकर परिजनों से सामंजस्य स्थापित कर निर्धारित स्थल पर अंत्येष्टि कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया है। विदित हो कि बिहार सरकार के पूर्व शहरी विकास मंत्री रहे श्री नारायण यादव का मंगलवार की सुबह 5:30 बजे पटना के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। 86 वर्षीय श्री नारायण यादव के निधन की खबर मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय जनता दल में भीष्म पितामह के उपनाम से प्रसिद्ध थे दिवंगत श्री बाबू
उन्हें राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का भीष्म पितामह भी कहा जाता था। पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव साहेबपुरकमाल के खरहट गांव निवासी भुजंगी प्रसाद यादव के पुत्र थे। इनका जन्म 1935 ई में हुआ था। वे अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर अनन्तलोक में विलीन हो गए। उनके पुत्र सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव वर्तमान में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। एक वर्ष पूर्व ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। उन्होंने बेगूसराय के बलिया विधानसभा, फिर बाद में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से 9 बार विधायक बने। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर चन्द्रवंशी, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, राजद के युवा प्रदेश सचिव देश गौरव, राजद महिला प्रखंड अध्यक्ष जुगनू देवी, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, भरत यादव, अरविंद यादव, चंद्रदेव यादव, कमल किशोर यादव, गौतम कुमार, लाला कुमार, किशोर पटेल, मुखिया संजय यादव, समरजीत कुमार सहित अन्य ने उनके निधन पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों के अभिभावक चले गये। कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
नेट न्यूज के पत्रकार सुधांशु पाठक ने साझा की है उनसे जुड़े किस्से 

सरकार का आदेश

पत्रकार सुधांशु पाठक बताते हैं कि दिवंगत पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव के साथ मैं लगभग 11 साल रहा। सब लोग उन्हें मंत्री जी कहकर पुकारते थे। मेरा डेरा पटना के पुनाईचक में था और उनका चिड़ियाँखाना के पास,  स्नेह इतना था कि हर दिन वे मुझे फोन कर बुलाते थे। राजनितिक चर्चा होती थी।  ज़ब मंत्री जी विधानसभा चुनाव लड़ते थे तो हमलोग एक साथ पटना से बेगूसराय आते थे। नॉमिनेशन के बाद हमदोनो और चाची (मंत्री जी की दिवंगत पत्नी) उनके खरहट स्थित पुस्तैनी आवास पर रहते थे। मंत्री जी सुबह करीब 4 बजे जग जाते थे, उनके हाथ में चाय का कप रहता था और पुत्र की तरह प्यार कर मुझे उठाकर चाय का कप देते थे और कहते थे फ्रेश हो जाओ।  तत्पश्चात सुबह 9 बजे मैं और मंत्री जी एक गाड़ी में सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए निकल जाते थे। रास्ते में साहेबपुरकमाल के प्रखंड प्रमुख एवं अन्य लोग को गाड़ी में साथ कर विभिन्न पंचायत का दौरा करते थे। मंत्री जी अपना खुद का मोबाईल मुझे दे देते थे। हक के साथ कि तुम सबसे बात करो, हम वही करते थे। चाहे कोई विधायक, अधिकारी, कार्यकर्ता  सब से मैं ही बात करता था.
रोचक कहानी – 1बेगूसराय में जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना था। दिवंगत रतन सिंह उम्मीदवार थे, जो हमेशा मुझे प्यार से बॉस कह कर बात करते थे। मंत्री जी से अध्यक्ष के लिए  समर्थन माँगा। उन्होंने कहा कि सुधांशु से बात कर लो, रतन सिंह मुझसे मिलने पटना आये और जिला परिषद सदस्यों की लिस्ट दी। मैंने उनसे कहा जाइये 2 दिन बाद बात करेंगे, वह लिस्ट मैंने मंत्री जी को दी। उन्होंने कहा रतन को बना दो अध्यक्ष। उनके सहमति के बाद मैं और ललन भाई (वर्तमान विधायक) आपस में बात कर उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष बना दिया।
रोचक कहानी-नगर परिषद अध्यक्ष बेगूसराय के लिए आलोक अग्रवाल ने मंत्री जी से मिलकर समर्थन माँगा, उन्होंने मुझसे राय विचार कर अग्रवाल को अध्यक्ष के लिए राजी हुए।
रोचक कहानी-3बेगूसराय विधानसभा उपचुनाव के लिए धर्मरथ बस मालिक सुदर्शन सिंह मुझे फोन कर पटना मिलने आये। मिलकर उन्होंने मुझसे उपचुनाव में टिकट की चर्चा कर लोजपा से दावेदारी के लिए मंत्री जी से समर्थन माँगा। मैं और मंत्री जी आपस में डिसकस कर टिकट के लिए राजी हुए, जबकि सुदर्शन सिंह जी के विरोध में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पशुपति पारस सहित लोजपा के कई नेता खडे थे। मंत्री जी को ज़ब इस बात की जानकारी मैंने दिया तो उन्होंने तुरंत राजद अध्यक्ष लालू यादव एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान से बात कर टिकट पक्की की। देर रात टिकट फाइनल हुआ। ऐसी कई कहानियों के याद के साथ आदरणीय मंत्री जी को सादर नमन।
श्रद्धांजलि: सीपीआई ने पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव के निधन पर जताया शोक
हमारे साहेबपुरकमाल संवाददाता के अनुसार राजद के दिग्गज नेता व पूर्व नगर विकास मंत्री श्री श्रीनारायण यादव का लंबी बीमारी के चलते सोमवार की रात पटना में निधन हो गया। पूर्व नगर विकास मंत्री श्री यादव के निधन पर बेगूसराय जिले वासियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संवेदना में पूर्व प्रमुख मनोज कुमार व संजीव कुमार ने कहा कि श्री यादव की विरासत सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके राजनीतिक कार्यकाल में समाजवाद का विस्तार हुआ। उन्होने न केवल राष्ट्रीय जनता दल में अपना अहम योगदान दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में भी अपना जीवन समर्पित किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद साहेबपुरकमाल के मनोज कुमार, ललिता कुमारी, मोहम्मद रिया उल हक, अनवर आलम, मोहम्मद नौशाद, सरफराज आलम, मोहम्मद आजाद, राजेश कुमार सुमन, पुष्प कुमार पासवान, सुबोध प्रसाद सिंह, केदार महतो, प्रभाकर सिंह, गणेश चौधरी, गोपाल पोद्दार, गोपाल पटेल, देवव्रत सिंह, सौरभ कुमार सिंह, रामप्रवेश महतो, मोहम्मद महफूज आलम उर्फ सोनू मास्टर साहेब, मनोज पासवान, उपेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

Begusarai Locals

🎯ये इश्क है क्या: महिला सिपाही के जिस्म से खेलता रहा साहेबपुरकमाल का कांस्टेबल ड्राइवर

🎯बेगूसराय में शिक्षक बना छोटे भाई का कातिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail