🎯विश्व योग दिवस पर आईएमए ने किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
🎯योग के गुणों से प्रभावित होकर चिकित्सकों ने लिया नियमित रूप से योग करने का संकल्प
समाचार विचार/बेगूसराय: विश्व योग दिवस के अवसर पर आईएमए बेगूसराय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान काफ़ी संख्या में डॉक्टर और आसपास के लोगों ने भाग लिया। इसमें काफ़ी संख्या में छोटे बच्चों ने भी शिरकत किया। योग गुरु भास्कर चौधरी के सानिध्य में वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने योग के बारे में जाना समझा और योगाभ्यास किया। इस मौक़े पर आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को हर रोज़ योगा करना चाहिए। अगर स्वस्थ रहना है तो मनुष्य को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को प्राथमिकता से जगह देना होगा। उन्होंने समाज के लोगों के लिए आज एक ख़ास नारा भी दिया “करो योग, रहो निरोग।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि योग से आप, उच्च रक्तचाप, सुगर, हृदय की बीमारी, पेट की बीमारी, जोड़ों की कई तरह की बीमारी से आपको छुटकारा मिल सकता है या बहुत हद तक इन बीमारियों को कंट्रोल में रख सकते हैं, या यों कहें कि दवाई मात्रा घट सकती है। उन्होंने कहा कि कम उम्र से अगर नियमित योगाभ्यास किया जाये तो बहुत सारी बीमारियाँ आपको छू भी नहीं पाएगी।
योग के गुणों से प्रभावित होकर चिकित्सकों ने लिया नियमित रूप से योग करने का संकल्प
इस मौक़े पर ज़िले के वरिष्ठ और जाने माने चिकित्सक डॉ. केके सिंह ने योगाभ्यास करते हुए समाज को संदेश दिया कि नियमित रूप से योगाभ्यास करें। सिर्फ़ साल के एक दिन सांकेतिक रूप से योग करने से कुछ नहीं होगा। योग गुरु भास्कर चौधरी द्वारा बताये गये योग और उसके गुण से प्रभावित और उत्साहित डॉ. आमोद कुमार, डॉ. हीरा कुमार और डॉ. विजयंत कुमार ने योग संस्थान से जुड़ने और रोज़ाना योगा करने की ठानी है। यहाँ उपस्थित चिकित्सक डॉ. हरेराम सिंह, डॉ. बीके शर्मा, डॉ. शैलेंद्र लाल, डॉ. ललन कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रमण कुमार, डॉ. मृत्युंजय (दन्त चिकित्सक), डॉ. राजेश कुमार, डॉ. प्रभात शांडिल्य, डॉ. श्यामल गौतम, डॉ. कृपांशु भारद्वाज, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हरगोविंद, राजेश कुमार सिंह, प्रमोद झा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सभी ने माना कि योग अत्यंत ज़रूरी है और इसे प्रतिदिन नियमित रूप से करना चाहिए।
Begusarai Locals
🎯जांच की मांग: पत्रकार ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार
🎯जानिए, कैसा रहेगा वर्ष 2024 का मानसून
Author: समाचार विचार
Post Views: 178