➡️अवैध रूप से नियोजित कनीय अभियंता रोशन कुमार के नियोजन को तत्काल प्रभाव से किया गया रद्द
➡️दीपावली और महापर्व छठ को लेकर जनहित में उठाए जाएंगे प्रभावी कदम
समाचार विचार/खगड़िया: नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति-सह-पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद सभा भवन में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाए गए विभिन्न प्रस्तावों पर गहन विचार विमर्श किया गया। प्रस्ताव सं०-01 के संदर्भ में नगर सभापति को संबोधित एक परिवाद पत्र दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ नगर सभापति के आवासीय कार्यालय को दिनांक-18.09 2024 का प्राप्त हुआ। परिवाद पत्र में वर्णित तथ्यों और साक्ष्यों के प्रथम दृष्ट्या अवलोकन से यह प्रतीत होता है कि कनीय अभियंता रोशन कुमार का नियोजन पूर्णत अवैध और नियम विरूद्ध था। साथ ही साथ इनके अवैध नियोजन के कारण कार्यकाल में अपने पद का दुरूपयोग कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अकूत सम्पत्ति भी अर्जित की गई है, जिसका दस्तावेजी साक्ष्य भी परिवाद के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में स्थापना प्रभारी, नगर परिषद खगड़िया द्वारा दिए गए प्रतिवेदन से भी यह स्पष्ट होता है कि कनीय अभियंता रोशन कुमार को अवैध रूप से नियोजित करने के उद्देश्य से ही विधिवत रूप से की जा रही नियोजन प्रक्रिया को दिनांक-07.10.2013 के प्रस्ताव सं०-07(6) में पारित निर्णय के आलोक में अकारण ही रद्द किया गया था। इस प्रतिवेदन से यह भी स्पष्ट है कि रोशन कुमार का नियोजन उस समय बिना किसी प्रक्रिया का पालन किये हुए और बिना सक्षम प्राधिकार (राज्य सरकार) की अनुमति के प्रथम दृष्टया दैनिक वेतनभोगी के तौर पर हुआ था। जानकारी में यह तथ्य भी स्पष्ट तौर पर संज्ञान में आया है कि इनके अनुबंध / संविदा पर नियोजन के पश्चात वर्ष सितम्बर 2016 से इनको सेवा विस्तार भी नहीं मिला है। IV. स्थापना प्रभारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन से यह भी स्पष्ट होता है कि रोशन कुमार अवैध रूप से कनीय अभियंता के रूप में कार्यालय की आँखों में धूल झोंककर कार्यरत रहे और कनीय अभियंता पद की आड़ में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अकूत सम्पत्ति अर्जित किए हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि इस नियोजन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। साथ ही साथ अवैध रूप से नियोजित कनीय अभियंता रौशन कुमार के अवैध नियोजन और भ्रष्टाचार से संबंधित दर्जनों परिवाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और नगर आधास एवं विकास विभाग से नगर परिषद कार्यालय को प्राप्त है और लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होता है।
अवैध रूप से नियोजित कनीय अभियंता रोशन कुमार के नियोजन को तत्काल प्रभाव से किया गया रद्द
कनीय अभियंता की नियुक्ति हेतु विज्ञापन के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को नियुक्ति समिति के सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया था। शामिल कार्यपालक अभियंता नियुक्ति समिति में तकनीकि पदाधिकारी होते हैं और तकनीकि नियुक्ति में उनका रहना आवश्यक होता है, परन्तु रोशन कुमार के नियुक्ति / नियोजन के समय किसी भी तकनीकि पदाधिकारी या कार्यपालक अभियंता जो पूर्व के नियोजन समिति के सदस्य थे, उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा छानबीन के दौरान यह भी पता चला है कि कनीय अभियंता के रूप में अवैध रूप से बहाल रोशन कुमार के विरुद्ध किसी सूचना का अधिकार से संबंधित कार्यकर्ता अथवा विभागीय जाँच हेतु विभाग द्वारा निर्गत पत्र को या तो रोशन कुमार के द्वारा अपने प्रभाव से अथवा पैसों के दम पर दबा दिया गया या अस्पष्ट जबाव बनाकर सामाजिक कार्यकर्ता और संबंधित विभाग को गुमराह कर अब तक अवैध रूप से कार्य करते रहे। जाँच से यह भी स्पष्ट होता है कि रोशन कुमार के नियोजन के क्रम में न तो विज्ञापन निकाला गया था, और न ही आरक्षण रोस्टर सक्षम प्राधिकार से स्वीकृत कराकर उसके प्रावधानों का पालन किया गया था। साथ ही साथ नगर विकास एवं आवास विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के द्वारा कनीय अभियंता के नियोजन हेतु सेवानिवृत्त अभियंता होने की अनिवार्य बाध्यता को भी पूर्ण नहीं किया गया था (नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत आम सूचना में वर्णित पत्रांक-2804 दिनांक-29.03.2010 के आलोक में प्राप्त दिशा निर्देश) उपरोका वर्णित तथ्यों के आलोक में सशक्त स्थायी समिति ध्वनिमत से यह निर्णय लेती है कि अवैध रूप से नियोजित कनीय अभियंता रोशन कुमार के नियोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद खगड़िया को निर्देशित किया जाता है कि बर्खास्त कनीय अभियंता रोशन कुमार द्वारा अवैद्य नियोजन के फलस्वरूप वेतन के रूप में ली गयी सरकारी राशि (जो गबन के समान होती है) के वसूली हेतु विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी आदेश दिया जाता है कि रोशन कुमार के द्वारा कनीय अभियंता के रूप में अवैध रूप से कार्य करते हुए वित्तीय अनियमितता करते हुए जो अकूत सम्पत्ति (खगड़िया, राँची और अन्य शहरों में इनके द्वारा जमीन मकान के साथ-साथ सोना आदि) अर्जित की गई है, को जब्त करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया जाए और अवैध सम्पति जब्त कर इसकी गहन छानबीन हेतु निगरानी अन्वेषण ब्यूरो और संबंधित विभाग से आवश्यक पत्राचार किया जाय। साथ ही नगर परिषद खगडिया एवं संबंधित विभाग को गुमराह करने धोखाधाडी सरकारी राशि का गबन, वित्तीय अनियमितता आदि के लिए और विभाग से वेतनादि मद से प्राप्त राशि वापस करने हेतु प्राथमिकी दर्ज करवाई जाय।
दीपावली और महापर्व छठ को लेकर जनहित में उठाए जाएंगे प्रभावी कदम
प्रस्ताव संख्या दो के तहत नगर परिषद क्षेत्र के सभी 39 वार्डों के प्रत्येक गली मोहल्लों की सफाई स्वच्छता प्रभारी की देख-रेख में अच्छी तरह से करवाई जाय। साथ ही डेंगू के बढ़ते प्रभाव और आगामी दिपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए सभी वार्डों के गली मोहलों में चूना-ब्लीचिंग छिड़काव एवं फॉगिंग करवाई जाय। साथ ही साथ नगर परिषद खगड़िया क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी छठ घाटों की साफ-सफाई अतिरिक्त मजदूर रखकर एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित कराई जाय और सभी छठ घाटो पर पर्व करने वालों के लिए रोशनी, सुरक्षा और सौन्दीर्यकरण के अलावे जरूरी चीजें उपलब्ध करवाने के लिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाय। गायत्री शक्तिपीठ अवस्थित सब्जीमंडी में लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से अगले 25.11.2024 के पूर्व आवेदकों के बीच स्टॉल आवंटित की जाय। इस संबंध में सशक्त स्थाई समिति द्वारा निर्णय लिया गया। प्रस्ताव सं०-03 में निर्णय लिया गया कि कुल 112 स्टॉल के लिए पूर्व से आवंटित 85 लाभुकों के बीच सर्वप्रथम लॉटरी की प्रथम प्राथमिकता दिया जायेगा। तत्पश्चात शेष 17 लाभुक जो बोर्ड / सशक्त के द्वारा आवंटित किया गया, उन लाभुकों के बीच दूसरी लॉटरी की प्राथमिकता दी जाय। शेष बचे 10 स्टॉल के लिए पूर्व में लिये गये निर्णय के आलोक में नए सिरे से आवंटन प्राप्त कर तीसरी लॉटरी की प्राथमिकता दिया जायेगा। सभी 112 स्टॉल की सूची एक अलग डब्बे में रखी जाय। दूसरे डब्बे में प्रथम प्राथमिकता दिये गये 85 लाभुको की सूची रखी जाय, इनके बीच सर्वप्रथम लॉटरी की प्रकिया पूर्ण की जाय। तत्पश्चात दूसरे शिफ्ट में डब्बे में शेष बचे स्टॉल के लिए 17 लाभुकों के बीच लॉटरी की प्रक्रिया की जाय। शेष 10 स्टॉल के लिए नये सिरे से प्रकिया कर स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया अपनायी जाय।
चयनित स्थलों पर आई लव खगड़िया के लेड लाइट लगाने पर भी हुआ विचार
प्रस्ताव सं०-04 पर विचार करते हुए कहा गया कि प्रायः ऐसा पाया जा रहा है कि नगर में चल रही योजनाएं ससमय पूर्ण नहीं हो रही है और जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उसमें भी कुछ योजनाओं में अनियमितता बरती गई है। इसकी जाँच कर लम्बित योजनाएं जल्द पूर्ण करवाई जाय और पूर्ण हुई योजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अभिकर्त्ता पर उचित कार्रवाई की जाय। प्रस्ताव सं०-05 में नगर परिषद खगड़िया क्षेत्रान्तर्गत लम्बित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने हेतु सवेदक को नोटिश निर्गत किया जाय। प्रस्ताव सं0-06 में निर्णय लिया गया कि निम्नांकित चिन्हित स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता वाली I LOVE KHAGARIA वाली LED LIGHT मेंटर यथाशीघ्र लगाई जाय। प्रस्ताव सं०-06 में बलुआही बस स्टैण्ड बखरी बस स्टैण्ड एवं अन्य मुख्य जगहों पर लगाई जाय। प्रधानमंत्री आवास शहरी 20 योजना की स्वीकृति दी जाती है और कार्य की समीक्षा के लिए सभापति की अध्यक्षता में एक कमिटि बनाने का निर्णय लिया जाता है। प्रस्ताव सं0-07 के तहत नगर परिषद खगड़िया के योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण होने में देरी हो रही है, इसका मुख्य कारण यह है कि हमारी नगर परिषद में एक ही कनीय अभियंता है, संबंधित विभाग से एक और कनीय अभियंता के लिए पत्राचार किया जाय। मौके पर नगर उपसभापति-सह-सदस्य, सशक्त स्थाई समिति शबनम जपीन, मीना देवी, शकुन्तला देवी, सुजाता देवी, जवाहर लाल यादव, प्रणव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आदि मौजूद थे।
Today’s Locals News
➡️सामाजिक दायित्व के तहत: केडीएस फाउंडेशन ने आईएमए अध्यक्ष को सौंपा एक लाख साठ हजार का चेक
➡️बेगूसराय में एक साथ हुआ 46 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास
Author: समाचार विचार
Post Views: 852