➡️बेगूसराय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं डीएम कार्डियोलॉजी डॉ. रजनीश कुमार
➡️व्यवसायिक दौर में भी असहायों और निर्धन मरीजों को मिलेगी हरसंभव चिकित्सकीय सुविधा
समाचार विचार/बेगूसराय: हाल के दशक में उत्तर बिहार के मेडिकल हब के रूप में स्थापित बेगूसराय जिला की गिनती उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधा के मामले में राज्य के समृद्ध जिले में होने लगी है। हो भी क्यों नहीं, औद्योगिक राजधानी के रूप में ख्यातिप्राप्त यह जिला अब प्रदूषण और कैंसर की कुख्यात राजधानी भी बन गई है। महमदपुर से लेकर बरौनी जीरोमाइल तक, शहर के चप्पे चप्पे, हर गली मोहल्लों में क्लीनिकों की बाढ़ और मरीजों की सुनामी इस बात की तस्दीक करती है कि बेगूसराय को मेडिकल हब की संज्ञा देना अप्रासंगिक नहीं है। लेकिन, व्यवसायीकरण और कॉरपोरेट लुक के अंधाधुंध अनुकरण की वजह से कुछ ऐसी खबरें भी प्रकाश में आती रहती है, जिससे चिकित्सकों और मरीजों का संबंध न केवल संबंधित लोगों को कलंकित करता है, बल्कि ईमानदारी और समर्पित भाव से मरीजों की सेवा में तल्लीन चिकित्सकों को भी आहत करता है। हर पेशे में आई नैतिक गिरावट से भले ही यह पेशा अछूता नहीं है लेकिन आज भी बेगूसराय में ऐसे चिकित्सक मौजूद हैं, जिनके सेवा भाव की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। इसी माहौल में सोमवार को बेगूसराय जिले को आनंदी हार्ट एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल की सौगात मिली है, जो व्यवसायिक दौर में भी असहायों और निर्धन मरीजों को हरसंभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है।
बेगूसराय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं डीएम कार्डियोलॉजी डॉ. रजनीश कुमार
डीएम कार्डियोलॉजी डॉ. रजनीश कुमार मूल रूप से मंसूरचक प्रखंड के आगापुर के मूल निवासी हैं और वे बेगूसराय जिला मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष खम्हार निवासी शंकर सिंह के दामाद हैं। वर्ष 2024 के उत्तरार्ध में उन्होंने शहर के सिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवा देना प्रारंभ किया था। अल्पावधि में ही उन्होंने बेगूसराय जिले में चिकित्सकीय सूझ बूझ, ज्ञान कौशल और अपने सरल, सहज स्वभाव की बदौलत अपनी विशिष्ट पहचान बना ली। गंभीर से गंभीर और मरणासन्न मरीजों को अपने सिद्धहस्त हाथों से जीवनदान देने वाले डॉ. रजनीश कुमार मानवीय गुणों से भी ओत प्रोत हैं। दर्जनाधिक मरीजों के परिजनों ने समाचार विचार को बताया कि अगर इलाज के दौरान आर्थिक बाधाएं भी आती है तो डॉ. रजनीश पीड़ित मरीज का न केवल इलाज करते हैं बल्कि उन्हें निःशुल्क दवाई और अन्य जीवनरक्षक संसाधन भी उपलब्ध कराते हैं। यही वजह है कि बहुत कम समय में न केवल बेगूसराय बल्कि समीपवर्ती जिले के मरीजों का विश्वास जीतने के बाद आज उन्होंने अपना सेटअप तैयार कर लिया है, जिसका विधिवत उद्घाटन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ है। आनंदी हार्ट एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल में उनकी जीवनसंगिनी डॉ. रंजन भी नियमित रूप से अपनी सेवा देंगी।
उदघाटन समारोह के दौरान पहुंचे दिग्गजों ने मुक्तकंठ से की डॉ. रजनीश की सराहना
एन एच 31 पर ज्ञान भारती स्कूल के ठीक विपरीत पिलर संख्या 51-52 के समीप नव निर्मित आनंदी हार्ट एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह के दौरान पहुंचे जिले के दिग्गजों ने मुक्तकंठ से डॉ. रजनीश की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल से जिले और आसपास के मरीज निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। मौके पर मौजूद ईश्वर अस्पताल के निदेशक और प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय को डॉ. रजनीश कुमार जैसे युवा और कुशल चिकित्सक की जरूरत है। हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रजनीश के चिकित्सकीय ज्ञान और कौशल से मरीज जरूर लाभान्वित होंगे। मौके पर पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया शंकर सिंह, संजीव सिंह, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, बालमुकुंद सिंह, जिला पार्षद चंदन गौतम, एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, निदेशक कृष्ण मुरारी, प्रियम रंजन सिंह, पुष्पज कुमार, डॉ.संजय कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार सुमन, डॉ. पीएन रॉय, डॉ. केके सिंह, डॉ. शंभू, डॉ. रूपक, डॉ. रंजन चौधरी, डॉ. मनीष, डॉ. निशांत रंजन, डॉ. सौरभ, डॉ. पवन, डॉ. दिलीप, डॉ. अनामिका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯उपलब्धि का जश्न: स्वर्ण पदक जीतकर खुशी ने बेगूसराय को किया गौरवान्वित
🎯विधायक कुंदन कुमार ने की बेगूसराय में ग्रीन एयरपोर्ट की मांग

Author: समाचार विचार
Post Views: 7,075