आक्रोशित है हिंदुस्तान: बेगूसराय में पैगाम-ए-अमन के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

➡️शहर के कैंटीन चौक पर तब्दील जनसभा में वक्ताओं ने आतंकवाद को बताया वैश्विक नासूर
➡️प्रतिरोध मार्च में शामिल सभी जाति धर्मों के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ लगाए गगनचुंबी नारे
समाचार विचार/बेगूसराय: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में बेगूसराय की बहुचर्चित सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादी गतिविधियों का न केवल प्रतिकार किया बल्कि संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी जोरदार मांग की। कैंडल मार्च शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे होटल सायोनारा से ट्रैफिक चौक होते हुए नगर थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए कैंटीन चौक पर सभा में तब्दील हो गया, जहां मौजूद लोगों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से आतंकवादी करतूतों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली।
हर हाल में बचाए रखेंगे हिंदुस्तान की खूबसूरती
जिले की सर्वमान्य, बहुचर्चित और सक्रिय सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  पहलगाम में आतंकवादियों ने मज़हब के नाम पर बेगुनाह और बेक़सूरों का खून बहाकर नफ़रत की चिंगारी छोड़ी है। उनका मकसद साफ था कि हम दहशत फैलाकर हिन्दुस्तान के ताने बाने को तोड़ दें। आतंकवादियों का घिनौना ख्वाब था कि हम एक-दूसरे से लड़े, मरे मारें। लेकिन इस विकट परिस्थिति में हमें अपना होशो हवास नहीं खोना है। हमें शांति, भाईचारे और अमन की राह पर चलकर हिन्दुस्तान की खूबसूरती को बचाए रखना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद केवल हिंदुस्तान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए नासूर बन चुका है। सरकार को सख्ती के साथ इससे निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा सरकार के साथ खड़ा है। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के इस उन्मादी दौर में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहना एक बड़ी जिम्मेदारी है, सभी को अपने गुस्से का इज़हार करते समय इसका ख़याल रखना चाहिए।
पैगाम-ए-अमन
प्रतिरोध मार्च में शामिल सभी जाति धर्मों के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ लगाए गगनचुंबी नारे
कैंडल मार्च के दौरान जिले भर के हजारों लोगों ने शहर भ्रमण के दौरान आतंकवाद के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। सभी जाति धर्म के लोगों ने समवेत स्वर में सरकार को कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए प्रभावी और निर्णायक फैसले में हर हिन्दुस्तानी सरकार के साथ खड़ा है। मौके पर अध्यक्ष मो. अहसन, पूर्व पीपी मंसूर आलम, संयोजक डॉ. राहुल कुमार, डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. बुशरा नजीर, अरुण पासवान, मो. इमरान, नीलमणि बमबम, मो. जीशान, मुखिया महेश राय, अमरजीत राय, मदन कुमार, वरुण कुमार, गुड्डू बाबू, रतन कुमार, राजीव सिंह, शिवजी सिंह, मो. अहमद हुसैन, मो. असगर इमाम, जेपी सिंह, कारी अरमान ज़ामी, मो. असगर हुसैन, मो. सफुरुद्दीन, रवीश कुमार, मौलाना साबिर निजामी, मौलाना फरहान, हाफिज महफूज आलम, डॉ. रजनी वर्णवाल, डॉ. आशीष सुमन, प्रोफेसर प्रभा कुमारी सहित हजारों की संख्या में अमनपसंद लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail