➡️मीडिया दर्शन के ब्यूरो प्रमुख पंकज झा ने बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों को किया संबोधित
➡️चेतना सत्र के दौरान जिले की नामचीन हस्तियां बच्चों को देते आ रहे हैं मार्गदर्शन
समाचार विचार/बेगूसराय: लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में फंडामेंटल क्लास के उपरांत मासिक चेतना सत्र के दौरान मीडिया दर्शन अखबार के ब्यूरो चीफ और नामचीन वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता को हमेशा खुश रखने का प्रयास करें। उनके आशीर्वाद से ही आप जीवन में सफलता के शिखर को चूमेंगे। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। हमारा जीवन भी काफी संघर्षपूर्ण रहा है। समस्तीपुर जिले का निवासी होने के बावजूद इस जिला में बहुत मान सम्मान मिला है। अतः बेगूसराय जिले का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। संस्थान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्र जिले में ही नहीं बल्कि देश में बड़े-बड़े पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
चेतना सत्र के दौरान जिले की नामचीन हस्तियां बच्चों को देते आ रहे हैं मार्गदर्शन
संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस संस्थान में गुणवत्ता पूर्ण कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ जीवन जीने की कला को बारीकी से समझाया जाता है। जीवन में अनुशासन और विनम्रता के महत्व को भी समझाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा का मूलभूत उद्देश्य बच्चों को नैतिक रूप से मजबूत करना है। इसलिए, वे चेतना सत्र के दौरान जिले के प्रभावशाली और सफल हस्तियों को संस्थान के परिसर में आमंत्रित कर बच्चों का हौसलाफजाई करने के साथ उनका मार्गदर्शन करते हैं। इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक प्रथम परमार, खुशी, रुचि, प्रेम, अमन सहित 200 से अधिक छात्र उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯एसपी मनीष ने मंसूरचक थानेदार को किया निलंबित
🎯सबका साथ-सबका विकास: बेगूसराय को मिलेगी दो करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरणों की सौगात
To Join WhatsApp Channel Click Here
🎯शुभारंभ: सुमंगल, वूल हाउस, बिग शॉप के बाद अब शहर में रियासत की हुई ग्रैंड ओपनिंग

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,610