जनसुराज का ऐलान: सुशासन के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज

➡️हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया प्रतिरोध मार्च
➡️प्रदर्शनकारियों ने की बीपीएससी की पीटी परीक्षा पुनः लेने की मांग
जनसुराज
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी के नेतृत्व में बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ एक विशाल जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए हड़ताली चौक पर जाकर एक सभा में तब्दील हो गया। बीपीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार और परीक्षार्थी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और एफआईआर के खिलाफ मंगलवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला, जो बाघी मिलन चौक से निकल कर पावर हाउस चौक, ट्रैफिक चौक से शहर के अम्बेडकर चौक, थाना चौक होते हुए हड़ताली चौक पर पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व जन सुराज के वरिष्ठ नेता सह जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी ने किया। इनके नेतृत्व में जनसुराज के सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं  बीपीएससी के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिरोध मार्च में शामिल वक्ताओं ने कहा कि बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना नीतीश कुमार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।
प्रदर्शनकारियों ने की बीपीएससी की पीटी परीक्षा पुनः लेने की मांग
जन सुराज के सदस्यों ने जमकर नीतीश कुमार के  खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी बीपीएससी की पीटी परीक्षा पुनः लेने की मांग कर रहे थे। साथ ही बीपीएससी छात्रों पर किये गए एफआईआर वापस लेने की मांग कर रहे थे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और नीतीश को गद्दी छोड़ना पड़ेगा। मौके पर डॉ. रंजन चौधरी के अलावा जन सुराज के नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, मटिहानी के जन सुराज के संयोजक अम्बरीष कुमार, युवा अध्यक्ष मिलन कुमार, अगम कुमार, नगर युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार एडवोकेट रजनीश कुमार, रविशंकर पोद्दार, अभिषेक कुमार, आयशा कोचिंग संचालक आलोक कुमार, रेशमी कुमारी, नवनीत कुमार, बबलू कुमार, अमन कुमार, सुमीत कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, गुलाम रहमानी, महिला जिला अध्यक्ष निशा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ रजनी वर्णवाल, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, आकाश कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Begusarai Locals

➡️फिर खुली सिस्टम की पोल: साहब कमीशन छोड़ेंगे तभी सही वजन से मिलेगा राशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail